स्वागत है आपका WordPress Installation कैसे करे इस नयी पोस्ट के साथ. इस आर्टिकल मे C Panel में Word press Kaise Install Kare यह बताया गया है. नए ब्लोगर्स के लिए बहुत ही आसान स्टेप बताने का प्रयास कर रहे है .

सबसे पहले आपको वर्डप्रेस क्या है इसके बारे में जानना चाहिए. तो पहले इसे पढ़े वर्डप्रेस के बारे में ज्यादा जानकारी. आगे दी गई लिंक की जानकारी पढके आप वर्डप्रेस के बारे में जान गए होंगे. तो चलिए जानते है आगे की स्टेप में की Cpanel  में word press कैसे इनस्टॉल करे.

how to install wordpress install kaise kare

क्या आप WordPress platform par blog install karne ka तरीका जानते है? कितने लोग सही तरीके से वर्डप्रेस इनस्टॉल कर पाते है यह तो survey मे ही पता चलेगा.

लेकिन इसकी शुरुवात करने मे काफी समय ख़राब होगा और वह समय ख़राब किये बिना WordPress blog start karne ki complete guide आपको इस पोस्ट मे देने वाले है.

cPanel क्या है उसमे WordPress Install कैसे होगा?

दोस्तों अगर आपको Cpanel WordPress Installation करना है तो आपके पास WordPress Installation के लिए Hosting Space होना जरुरी है तो इसी Space में Files को Store करने के लिए और Manage करने के लिए जो Control Panel मिलता है उसे CPanel कहते है.

जैसे इमेल के लिए इमेल का स्पेस लेना जरुरी होता है वैसे ही वर्डप्रेस के लिए यह जरुरी होता है जिसे Hosting कहा जाता है.

आप Hosting पेड़ भी ले सकते है और Free भी ले सकते है. लेकिन मै आपको Suggest करुँगा की आप Best WordPress Hosting ही ख़रीदे क्योकि इसमें आपको सपोर्ट भी मिलता है जो की फ्री होस्टिंग में नहीं मिलता.

अगर आप सिर्फ सिखना चाहते है तो ही आप फ्री होस्टिंग भी ले जिसे recommend करना बेवकूफी से कम नहीं होगा. कई Hostings है जो बहुत ही Cheap Price में Best Hosting Offer करते है.

इस List में Fastcomet, HostGator, Hostinger और BlueHost जैसी Top Web Hostings भी शामिल है जो कम दाम में अच्छा होस्टिंग देते है.

WordPress installation tutorial.

वैसे एक बात बताना चाहेंगे वेबसाइट कोई भी बना सकता है, लेकिन उसपर quality content update कर WordPress Blog ki start करना बढ़ी बाधा होती है. अपने WordPress blog ki shuruvat करने से पहले सही topic का चुनाव करे जिसपर आप लिखना चाहते है.

वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के लिए user चाहे उसका चुनाव कर सकता है क्योकि एक free platform है और दूसरा paid platform है.

अब आप किसका चुनाव करेंगे यह तो आपके ऊपर depend करता है. अगर आप earning करना चाहते है तो दूसरा ऑप्शन चुने जो निचे दिया गया है.

  • Start a Free WordPress Blog On word press.org .
  • Start a Word Press Blog on Self Hosting cpanel.

How to Start a WordPress in hindi Step By Step Procedure जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को follow करे. निचे दिए गए images आपके वर्डप्रेस इंस्टालेशन के समय भिन्न हो सकते है क्योकि कुछ hostings के cpanel अलग भी होते है. चलिए अब देखते है WordPress Blog Kaise Banaye step by step.

cPanel में WordPress Install कैसे करे.

कई तरीके है wordpress website Install करने के जिसमे cPanel सबसे आसान तरीका होता है. यह तरीका इसलिए अच्छा होता है क्योकि इसमें किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं होता है.

  1. आपके होस्टिंग के Cpanel यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे.
  2. लॉग इन होने के बाद आपको अपना cpanel का डिस्प्ले कुछ निचे दी गई डिस्प्ले की तरह ओपन होगा. (हर होस्टिंग का Cpanel अलग अलग होता है , उदाहरण के लिए मेरे cpanel की पिक्चर देखे)
  3. ऊपर दी गई विंडो ओपन होने के बाद आपके Cpanel में Auto Installer को ढूंढे जो की मेरे Cpanel में हिडर में २ (दो) नंबर पे दिख रहा है. Softaclous App Installer पे आप क्लिक करे.

SoftaClous को Find करे.

उसके बाद निचे के नयी विंडो स्क्रीन दिखेगी उसमे सर्च आप्शन में WordPress या softaclous टाइप करे. क्योकि हर cpanel के अनुसार यह अलग अलग होता है. वर्डप्रेस और सोफ्टक्लोस जो आपके cpanel में शो हो उसपे क्लिक करे.

  1. wordpress या softaclous पे क्लिक करने के बाद आपको आगे की स्लाइड में निचे दी गई इमेज शो करेगी.
  2. ऊपर दी गई स्क्रीन के ओपन होने के बाद आपका डोमेन नाम जो की आपके होस्टिंग में आपने पहले ऐड किया होगा वह शो करेगा. उसके आगे आप कुछ भी लिख सकते है बाय डिफ़ॉल्ट WordPress अपने आप आ जाता है.
  3. Language में आपकी पसंदीदा भाषा चुने.
  4. Administrator Username आपका यूजर नाम आप अपने अनुसार रखले और उसे याद रखे.
  5. Administrator Password  आप अपने अनुसार रखले और उसे याद रखे.
  6. Administrator Email में अपना इमेल दर्ज करे.
  7. Website Tittle में अच्छासा टाइटल दर्ज करे.
  8. Website Tagline में आप किस तरह की वेबसाइट बना रहे है और उसमे कौनसी जानकारी होगी उस बारे में शोर्ट में लिखे.
  9. Install पे क्लिक करे.

इनस्टॉल होने के बाद आपको (Installation request has been submitted successfully! Please refresh this page in few moments.) का मेसेज डिस्प्ले होगा. पेज को रिफ्रेश करे.

उसके बाद आपका WordPress Website का सेटअप जैसे की निचे दी गई इमेज में शो कर रहा है पूरा कम्पलीट हो जायेगा.

Wordpress-install-Demo

ऊपर दी गई स्क्रीन पे दिख रहे Admin url पे क्लिक करे. अब आपका WordPress Setup पूरा हुवा. अंत मे इस प्रकार से कोई भी beginner WordPress blog start kar sakte hai बिना किसी की सहायता लिए.

Conclusion.

अगर आपको ऊपर दी गयी वर्डप्रेस वेबसाइट इनस्टॉल कैसे करे यह पोस्ट की जानकारी पसंद आई हो तो सोशल मीडिया में ज्यादा से ज्यादा शेयर करे क्योकि दोस्तों हमारे हिंदी ब्लॉग बनांने का उद्देश ही आपका ज्यादा जानकारी देना है.

अगर आपको WordPress Theme install या C Panel से wordpress Installation करने में या अन्य कोई Word press के बारे में दिक्कते आती हो तो हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स से संपर्क करे हम आपसे जल्द ही संपर्क करके आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयत्न करेंगे. we hope आप wordpress blog kaise banaye इस बारे मे आपके suggestion जरुर देंगे.

***