HostArmada Web Hosting Review 2024 In Hindi – Hostarmada Hosting Review 2024 Hindi में इस लिए लिखा गया है क्योकि अब Trust सबसे बड़ी वस्तु बन चुकी है जो hindi blog से मिलने भी लगी है।

hostarmada review host armada web hosting types, speed, uptime

Hostarmada india में Target करने वाले Bloggers के लिए बहुत ही अच्छी है क्योकि इनके Mumbai और Singapure Data Centers आपके वेबसाइट को तुरंत तथा Fast Loading Speed Achieve करने में बहुत Help करता है।

इससे पहले आपने बहुत से Hostarmada Reviews देखे होंगे जिसमे कुछ जानकारिया मिलती है But जरुरी जानकारी कम मिल पाती है. इसीलिए हमने Hostarmada Review In Hindi यहाँ पर Publish किया है।

Hostarmada Review & History.

आज के समय बहुत सारे ऐसे Hosting Platform है, जो कि Cheap Web Hosting Service आपको उपलब्ध करवाते हैं। लेकिन इनमें से एक Web Hosting Service ऐसी भी है जो बहुत पुरानी नहीं है, तथा उस Hosting Service का नाम होस्टअरमाडा है जिसकी Launching 2019 में कर दी गई थी।

2019 से शुरू हुयी एक कंपनी को काफी पसंद किया जाता है क्योकि इसकी Speed और Reliability काफी अच्छी है। हर तरह की web hosting need पूरी करने के लिए इनके Support staff भी हमेशा अग्रेसर रहते है।

यह एक Private और USA Based web hosting Company है, जो कि Hostings की दुनिया में बहुत तेजी से Grow कर रही है। और यह Independentaly Funded कंपनी है।

आज के समय Host armada कंपनी Cloud WordPress Hosting, Cloud Shared Hosting, Cloud Reseller Hosting, Cloud VPS Hosting, Dedicated Server Hosting, Open Source Hosting, Development Hosting यह सभी उपलब्ध करवाती है।

इसी के साथ में यह Budget Friendly Shared और WordPress Hosting एक साथ उपलब्ध करवाती है। Host armada web Hosting बहुत ही कम कीमत, जो कि $2.99 प्रति माह की दर से Hosting Services देना शुरू कर चुकी है।


Hostermada Hosting Details.

जैसा की हमने ऊपर भी कहा है की होस्ट अरमाडा एक USA Based Company है जो world-wide cloud web hosting Provider है।

Zero Level Blogging से भी यदि कोई शुरुवात करता है तो उनके लिए cloud web hosting hostarmada से बिलकुल budget में आ जाती है।

इसका Review हमने इसीलिए किया है Because बहुत ही Fast, Stable और Secure hosting है जिसके Shared तथा Cloud Web Hosting आपके Business को Next level तक Success कर सकती है।

FREE SSL, FREE Domain, बहुत ही कम समय में FREE Website Transfer करके दिया जाएगा। बल्कि सिर्फ इतना ही नहीं हर संभव FREE Optimization Website के लिए आपको करके दिया जाता है।

Excellent Customer Rating आपको Trustpilot जैसे Platform पर देखने को मिलेंगे कई Hostarmada Review India भी Online देखने को मिल जायेंगे जिससे इनकी वास्तविकता दिखती है।

यहाँ तक आते-आते इन्होने Best Support और Higher Performance के लिए बेहतर Review पाए है। इसीलिए आपको Chat, Call और Ticket Support तुरंत मिलाता है।

होस्टअरमाडा के technical experts उनके वेबसाइट पर किये गए हर committment के अनुसार काम करते है। यदि 24/7/365 दिन में hostarmada support के किये गए दावे पर खरे नहीं उतरते है तो आपको 45 दिन के भीतर Money back Garranty के तहत बिना कोई प्रश्न किये आपके पैसे Refund कर दिए जायेंगे।

नीचे हम Hostarmada Hosting Pricing के बारे में जानेंगे और इसकी अन्य सुविधाओं के बारे में भी हम आपको पूरी जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं-


Hostarmada Hosting Pricing & Plans.

Hostarmada Web Hosting Pricing उसके Plan के type पर निर्भर करती है। Hostarmada pricing Plans अनुसार Different होते है। इसीलिए विभिन्न प्रकार के Hosting के ऊपर Host armada Hosting के Plan भी विभिन्न प्रकार के होते हैं जो निचे दिए गए है।

Hostarmada Hosting Types

  • Shared & WordPress Hosting
  • Reseller Hosting
  • Virtual Private Server Hosting
  • Dedicated Hosting

यहाँ पर cutting-edge Cloud Technology का इस्तेमाल देखने को मिलता है जिससे outstanding Reliability और Redundancy बहुत अच्छी मिलती है।

hostarmada review web hosting types host armada

जहां standard bare-metal-based Hosting fails हो जाती है, वहीं से Cloud technology grow होती है। अब बिना इंतजार किये zero downtime और zero data loss के साथ आपकी वेबसाइट को Host armada पर निशुल्क Transfer करे।


Hostarmada WordPress & Shared Web Hosting.

Shared & WordPress Hosting के लिए Hostarmada Hosting Service चार प्रकार के Plan उपलब्ध करवाता है जिसमें हर महीने के लिए, 1 साल के लिए, 2 सालों के लिए, तथा 3 सालों के लिए Hosting Plan शामिल है।

Shared & WordPress Hosting के लिए Host armada Web Hosting Service का Plan $2.99 प्रति माह की दर से शुरू होता है, जोकि $5.39 प्रति माह की दर तक पहुंच सकता है।

Start Dock, Web Warp और Speed Reaper यह Shared और wordpress web hosting plans शामिल है। इसमें आपको एक Website Host करने की Permission मिलती है।

Start Dock इस Plan में 15gb SSD Storage, 2 Core CPU, 2GB RAM तथा Free SSL Certificate, 7 Daily Backup और Default Hosting Feature के साथ साथ Launch Feature भी मिलते हैं।

Web Warp में यह बदलकर Unlimited Websites, 30 GB SSD Storage, 4 Cores CPU और 4 GB RAM और 14 Days Daily Backup के कारण अधिक फायदेमंद हो जाता है।

लेकिन फायदा तो Speed reaper plan में होता है जो की Unlimited Websites, 40 GB SSD Storage, 6 Cores CPU और 46 GB RAM तथा 21 Days Daily Backup दे रहा है जो High traffic को संभालने के लिए कारगर है।

इसके अलावा इसमें Malware Scan, Malware removal, IP Firewall ID मिलता है। इनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए Link का इस्तेमाल करके और अधिक जानकारी ले सकते हैं।

Shared WordPress Hosting Plan में चार प्रकार से plan लिया जा सकता है जिसमें हर Plan में 3 तरह के Sub-Plan शामिल किए गए हैं।


Reseller Hosting.

Reseller Hosting Hostarmada Hosting Service का बहुत ही अच्छा Hosting Plan है। इस Plan के अंतर्गत चार प्रकार के Hosting Plan उपलब्ध करवाए जाते हैं, जिनकी कीमत $8.99 से लेकर के $20.99 तक जा सकती है।

इसके शुरुआती Plan में customer को 40 GB का SSD Storage, 50 cPanel अकाउंट इसके अलावा 1.5 TB की बैंडविड्थ और Unlimited Website Host करने की Permission मिलती है।

इसके अलावा Free SSLCertificate, Free Hosting Service Feature, और Launching Feature भी मिलता है। और इसके अलावा इसमें Malware Scan, Malware removal, IP Firewall ID मिलता है। इसके अलावा बाकी plan के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई Link का इस्तेमाल कर सकते हैं।


Virtual Private Server VPS Hosting.

Virtual Server Hosting Plan अपने आप को चार प्रकार के Plans उपलब्ध करवाते हैं, जिसकी कीमत $41.30 से लेकर के $101.21 तक जा सकती है।

होस्टअरमाडा Hosting Service  के द्वारा दिए जाने वाले Virtual Server Hosting के शुरुआती Plan में आपको Unlimited Website Host करने की Permissionमिल जाती है।

और इससे हटकर  50gb SSD Storage भी मिलता है, और 1 Core CPU भी आप प्राप्त करते है। 2GB RAM, 2 TB Bandwidth के लावा इस Virtual Server Hosting Plan में आपको 40 GbPS की Speed -in और 2000 MBPS की Speed-out मिलती है।

इसके अलावा आपको 5 Free cPanel Account, Free SSL Certificate, Free Backup और Default Hosting Feature भी मिलता है। इसके अलावा Launching Features भी मिलते हैं।

इसके अलावा इसमें Malware Scan, Malware removal, IP Firewall ID मिलता है।

Virtual Server Hosting के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दी गयी link का इस्तेमाल कर सकते हैं।


Dedicated CPU Hosting.

Dedicated CPU Hosting Service के लिए तीन प्रकार की Hosting Service प्रदान की जाती है। जिसकी कीमत $111.75 से लेकर के $246.75 तक बढ़ सकती है।

इसके अलावा इसके शुरुआती Plan में आपको Unlimited Website Host करने की Permission, 160 GB का SSD Storage, 4 Core CPU, 8GB RAM, 5TB Bandwidth, इसके अलावा 40 GBPS की Speed-in और 2000 MBPS की Speed-Out आपको मिलती है।

इन सबके अलावा आपको 5 Free cPanel Account Free SSL Certificate और Free Backup, Default Hosting Feature और Launching feature में मिलता है।

इसके बाद में बाकी बचे 2 Plan के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई Link का इस्तेमाल कर सकते हैं।


Hostarmada Web Hosting Promo Code.

Hostarmada Promo Code के द्वारा आप Hostarmada के Hosting Plan खरीदते समय बहुत अच्छी छूट प्राप्त कर सकते हैं, जो कि 75% तक की हो सकती है।

Hostarmada Coupons के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई Link का इस्तेमाल कर सकते हैं, और Hostarmada के Plans को खरीदने में एक अच्छी और मोटी छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Hostarmada Promo Code का इस्तेमाल आप किसी भी Hosting Plan को परचेज करते समय Check-in करते समय कर सकते हैं।


Hostarmada Hosting Feature.

Hostarmada Free Trial के ऊपर Customer को मिल सकती है लेकिन वह 1 महीने के Plan में शामिल नहीं है। यदि आपको free trial चाहिए तो 1 year के plan को buy करके इस्इतेमाल करे नहीं पसंद आये तो Cancel भी कर सकते है जीसके लिए कोई भी Cancelation fees नहीं है।

Founded2019 
SpeedExcellent From 1.5 To 1.18 sec (using best cache plugins) 
 
PricingStarting from $2.99/month 
Hosting PlansShared Hosting, WordPress, VPS Hosting & Dedicated Hosting 
Uptime & Performance99.93% 
Backup and RestorationFree 7, 14, And 21 days daily backups for all the plans 
Free Website MigrationStart Dock Web host plan – 1 free migration, Web Warp hosting plan – 3 free migrations, Speed Reaper web hosting plan – 5 or Full cPanel migrations 
Security FeaturesFree SSL for all domains, 1 Positive SSL for 1 domain, Immunity 360 security, Firewall, Backup, and Restoration, 
Payment Options PayPal or Credit Card, 
SupportLive chat, Email Ticketing system & Knowledge Base Articles  
Refund Policy45-day Money Back Refund Guaranteed 

इसी के साथ में यह Customers को 45 दिनों में पैसे वापस लौटाने की गारंटी भी देता है। 99% Uptime Guarantee भी Customers को मिलती है ठाठ इसी के साथ में इसकी स्पीड भी बहुत तेज है और यह Light-speed page performance आपको उपलब्ध करवाता है।


Hostarmada Hosting फायदे और नुकसान.

आप कभी अकेले नहीं होंगे जिस भी समय आप किसी जिन issues का सामना कर रहे हैं तो आपको पूरी help मिलेगी। फिर वह आपकी website is down या फिर किसी भी आपको application installation/update और Website migration में सहायता की आवश्यकता हो host armada support हमेशा उपलब्ध होता है।

चलिए देखते है फायदे और नुकसान क्या है hostarmada buy करने के। फायदे बहुत है होस्टअरमाडा वेब होस्टिंग के थोड़े नुकसान भी होते है क्योकि Renewal price तो सभी hosting providers के ज्यादा ही पाए जाते है।

Hostarmada Pros

  • Hostarmada अपने हर प्लान के साथ एक अच्छा SSD स्टोरेज देता है।
  • Hostarmada 45 दिन में पैसे वापस करने की स्कीम रखता है।
  • Response टाइम बहुत फ़ास्ट है और Customer support भी बहुत अच्छा है।
  • Hostarmada tutorials, free backup और free domain registration भी देता है।
  • 99% की Uptime भी देता है।
  • 9 डाटासेण्टर उपलब्ध है जिसमे से एक Mumbai भी है।

Hostarmada Cons

  • Window शेयर्ड होस्टिंग Available नहीं है।
  • LiteSpeed web server सिर्फ Speed Reaper इस Plan में आता है।
  • Hostarmada Promo Plan केवल signup के बाद ही इस्तेमाल किये जा सकते है।

सब से अच्छी बात hostarmada data centers में 9 से भी ज्यादा Data centers का होना जिसमे Asia के 2 डाटा सेण्टर जिसमे Mumbai data center भी मौजूद है जो Indian visitors को Target करने वाले Websites के लिए बहुत अच्छा है।


Hostarmada Hosting Speed & Performance.

होस्टअरमाडा की प्राइसिंग इतनी ज्यादा सस्ती नहीं है लेकिन यह बहुत तेज़ प्रोसेसिंग और लोडिंग टाइम उपलब्ध करवाता है।  cPanel पर वेबसाइट होस्ट करके आप लाइटस्पीड होस्टिंग का फायदा ले सकते है।

Lightning fast website loading Speed hostarmada पर मिलती है इसमें सच्चाई है। एक Speed Testमें पाया गया की Hostarmada Speed 928ms से 1.10 तक मिला है।

hostarmada review host armada web hosting review

Truspilot में इस वेब होस्टिंग को 5 में से 4.9 Points मिले है जो hostarmada review में एक Trusted company कैसे बनी है इसकी जानकारी देता है।

सभी को पता होना चाहिए की अपने Website Loading Speed fast का क्या महत्त्व है। इसी के कारन SEO ranking factors को देखते हुए Host armada द्वारा अपने Technology servers को Better Optimize किया गया है।

Hostarmada Server Response Time.

Hosting armada का Server Response Time बहुत ज्यादा तेज़ है लेकिन यह अलग अलग देशों में मूल रूप से बदलता रहता है। Hostarmada का Server Response Time 2ms से लेकर के 246 ms तक मापा गया है।

इंडिया में यह 63ms का Server Response Time है। ध्यान रहे यह hosting plan पर भी depend करता है क्योकि ज्यादा resources में more power जो मिल जाता है।

HostArmada-review-Server-Response-Time

HostArmada Load Test बहुत अच्छा है हमारी राय में आपको Bluehost, Hostinger और Hostgator से पहले hostarmada पर Trust करना चाहिए।

इसमें एक अच्छा Reason है बहुत कम समय में अच्छा Performance करना। लेकिन एक जरुरी बात Chemicloud और Fastcomet इससे अधिक fastest web hostings है। HostArmada Discount Coupon Code के बिना भी अच्छा डिस्काउंट देता है।

Hostarmada Uptime & Performance.

Host armada अपने सभी Customers की Websites को Fast & Reliable Uptime प्रोवाइड करता है जो कि 99% का है। यक़ीनन hostarmada uptime काबिले तारीफ है।

Guaranteed stability और Better uptime आपको यहाँ पर देखने को 99.9% uptime guarantee का वादा करते है। यदि होस्ट अरमाडा में 99.9% का Uptime की गारंटी अनुसार Performance देने में यह विफल रहते हैं, तो आपको Additional downtime के प्रत्येक घंटे के लिए मुआवजा दिया जाएगा।


Hostarmada Security.

Web Security के बारे में चिंता करना छोड़ दीजिये क्योकि Multiple layers firewalls security के चलते hostarmada servers को Secure करते है। Tight Website Security के चलते अब आपको किसी भी तरह की चिंता करने की जरुरत नहीं।

AI field में हर Beginners के लिए hostarmada hostinge security और Support बहुत अच्छा रहेगा जो हर दुर्घटना को संभालने कल इए तत्पर है. सभी प्रकार के Opensource Applications से लेकर हर एक custom scripts को इनके servers secure करते है.

यदि कभी किसी भी कारण की वजह से आपकी website data delete हो जाये तो भी चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योकि Daily Backups के चलते 1 click में आपकी website फिर से live हो जाएगी।

तो आज के लेख में हमने जाना कि Hostarmada Hosting Plan क्या है। इसके pricing किस प्रकार की है, Hostarmada Coupon Code और Promo Code क्या है, और मूल रूप से हमने यह जाना कि Hostarmada Review कैसा है।

हम आशा करते हैं कि आपको यह Hostarmada Review, जो कि बिल्कुल निष्पक्ष है, पसंद आया होगा।


Hostarmada black friday 2024.

Hostarmada Web Hosting Black Friday पर बहुत अधिक Discount देता है जो 85% का छूट भी offer कर देता है। इसी लिए Black friday web hosting deals को देखे जो अधिक फायदा कराएगा।


How To Buy Hostarmada Web Hosting.

यहा पर आपको 4 Tenure देखने को मिलते है जिसमे Triennially (Pay every 3 years – 36 months), Biennially (Pay every 2 years – 24 months), Annually (Pay every year – 12 months) और Monthly (Pay every month) इस तरह के।

जितने अधिक Tenure के लिए जायेंगे उतना अधिक Discount website hosting पर दिया जाता है।

सबसे पहले Hostarmada website पर जाना होगा।

इकसे बाद दिए गए Plans & Pricing पर Click करना है।

Plans and Pricing Cloud Web Hosting Services में आपको Shared & WordPress, Reseller Hosting, VPS Hosting और Virtual Servers (VPS) Dedicated CPU Hosting यह Option मिलेंगे।

Select Hosting Plan.

आपको जो Plan चाहिए उसे Select करे। उदाहरण के लिए यहाँ पर “Shared & WordPress CLOUD WEB HOSTING’ को Buy कैसे करे यह देखते है।

Hostarmada की Shared & WordPress CLOUD WEB HOSTING पर Click करे।

Triennially-3 years, Biennially-2 years, Annually- 1 year और Monthly कोई भी एक Tenure का चुनाव करे जो आपके budget में हो।

प्लान का चुनाव करने के बाद “Order Now” पर Tap करना पढ़ेगा।

Grab Free Domain.

जी हा यदि आपके पास कोई domain पहले से उपलब्ध नहीं है या फिर आप अपने किसी भी existing domain को free transfer करना चाहते है तो यह मौका आपको मिलेगा.

Register a new domain यह मुफ्त में एक नया primary domain मिलेगा, Transfer your domain from another registrar इसमें दुसरे डोमेन registrar से host armada में domain trasnfer free में कर के मिलता है।

यही नहीं बल्कि I will use my existing domain and update my nameservers इसका लाभ भी आप उठा सकते है लेकिन ध्यान रहे इसमें आपको free domain नहीं मिलता इसी लिए पहले वाले 2 ऑप्शन में से कोई भी एक का चुनाव करे जो आपको चाहिए।

hostarmada review domain transfer

उदाहरण के लिए “Transfer your domain from another registrar” का ऑप्शन लेते है। अपना old domain जिसे आप मुफ्त में host armada पर 1 year के लिए transfer करना चाहते है वह लिखे।

“Transfer Domain” पर click करे जिसमे ऊपर दिए गए image अनुसार continue पर Tap करके आगे जाना है।

Choose Hostarmada Billing Cycle & Data Center.

अब बारी आती कितने वर्षो का hosting plan चाहिए यह चुनाव करना होता है, Billing Cycle में ज्यादा वर्षो का चुनाव करने से बहुत अधिक discount मिलता है।

जानकारी के लिए हमने 36 Months का Tenure लिया है जो 2.99 में मिलने के कारण इसमे अधिक discount मिलता है। अब Billing cycle का चुनाव हो जाए तो अपने Visitor किस country से आते है वहा का Data center का चुनाव करना है।

hostarmada review select billing cycle and datacenter

जानकारी के लिए मेरे Visitors सबसे ज्यादा India से है तो हम Asia का Mumbai server का चुनाव कर रहे है जो पास में होने के कारण हमारे websites के लिए Best है।

Desable Addon Boosters.

इस Step पर जिसकी जरुरत नहीं वह दिखाई देता है Elastic Search, Positive SSL, Positive SSL Wildcard और Positive Extended Validation SSL (EV) यदि इनकी जरुरत नहीं है तो इन्हें Select न करे।

hostarmada review disable addons

इसके बाद आगे जारी रखने के लिए “Preview order” इसपर क्लिक करना होगा।

यदि आपने domain transfer का ऑप्शन लिया है तो यहाँ पर EPP code को enter करना होगा जो पहले वाले domain login से मिले जायेगा।

आगे अंत में Credit card या फिर Paypal किसी एक का ऑप्शन लेकर Payment करना होता है।

hostarmada review payment mode

यदि credit card लिया है तो क्रेडिट कार्ड की Personal Information Billing Address और Account Security details भरे जिसमे id और password चाहिए मिल जाता है।

अंत में “Complete order” पर क्लिक कर देना है।

इस तरह से आपका Payment हो जायेगा और hostarmada web hosting login create हो जायेगा। इस तरह से hostaramada hosting buy किया जा सकता है। चलिए अब देखते है hostaramda web hosting को लेकर लोगो की क्या राय है।


Hostarmada Hosting के बारे में.

Hostarmada Account, Login, Trial, Promo code, cPanle और Hosting comparison पर बहुत ज्यादा Question किये जाते है जिनके Answer निचे दिए गए है।

Kya Hostarmada Free Trial Offer karta hai?

जी हां, Hostarmada Web hosting Free Trial उपलब्ध नहीं करवाता है और लेकिन Free Trial के लिए आपको 1 Year का Plan buy करना चाहिए क्योकि 1 Month पर Refund उपलब्ध नहीं है.

यदि पसंद नहीं आया तो 45 days money back garranty के तहत पैसे refund पा सकते है जिससे आपको इस्तेमाल करने में Performance समज आ ही जायेगा अच्छा लगा तो रखो वरना Cancel करके अपने पैसे वापिस पाओ।

क्या Hostarmada Black Friday पर Web Hosting के लिए Discount Offer देता है?

Hostarmada black friday deals के ऊपर अच्छा Discount देता है, जो कि 80% तक का होता है। HostArmada black friday discount लिंक का इस्तेमाल करके आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी समझ पाएंगे।

Hostarmada Login Kaise banaye?

Host Armada Login करने के लिए आपको सबसे पहले कोई ना कोई Domain या Hosting Product पर खरीदना जरूरी है.

जब आप होस्ट अरमाडा से कोई एक Website Product खरीद लेते हैं तब आपको Host armada Website पर Login करने के लिए Username और Password दिया जाएगा.

Hostarmada Web Hosting Login Free Create कर सकते है इसके लिए कोई Charge नहीं लिया जायेगा जिसमें Email Address आपका ही होगा जीसकी सहायता से आप Log in कर पाएंगे.

Hostarmada Affiliate Program Kya hai?

Host armada का Affiliate Program बहुत ही अच्छा Earning करने का जरिया है क्योकि उनकी Speed और Performance पर भरोसा है।

यदि आप किसी भी प्लेटफार्म के जरिये कुछ लोगो को यह Hostaramada Hosting Plans Buy करने के लिए मना पाते है और इसके बाद में वह व्यक्ति किसी भी तरह आपकी एफिलिएट की लिंक के द्वारा वह होस्टिंग प्लान खरीद लेता है तो आपको तकरीबन मासिक तौर पर $10 का Starting Bonus मिलना शुरू हो जाता है।

यह आप $200 प्रति माह भी कमा सकते हैं। जितनी ज्यादा hosting के sells आप करवा पाएंगे, उतनी ही बड़ी कमीशन आपको मिल पाएगी।

Hostarmada vs bluehost Best कौनसा है?

Bluehost vs hostarmada कौनसा web hosting best है इसकी जानकारी चाहिए तो पहले आपको bluehost review को देख लेना चाहिए उसके बाद Hostarmada review पूरा पढ़े हम Garranty देते है की आपको होस्ट अरमाडा ही पसंद आएगा।

Hostarmada Web Hosting Data Centers कहा पर मौजूद है?

Host armada के कुल मिलाकर 9 data centers है जो USA में Fremont CA, Dallas TX, Newark NJ में मौजूद है. South Canada के Toronto ON में, Europe के London UK और Frankfurt DE में, Sedney के लिए Australia AU में और Asia के लिए Mumbai और Singapore यह डाटा सेंटर्स देखने को मिलते है।

Hostarmada cPanel देता है या नहीं?

Hostarmada web hosting में भी cPanel मिलता है जो other वेब होस्टिंग की तरह ही Same रहता है।

Hostarmada vs siteground Best कौनसा है?

Afcourse आपको siteground अच्छा मिलेगा लेकिन यह budget hosting hostarmada की तरह नहीं है थोडा महंगा जायेगा जो affordable price hosting बिलकुल नहीं है.

HostArmada Review में आपको यह देखने को मिलेगा की affordable price पर uniquely optimized और stable Cloud SSD-based Web Hosting service यहाँ मिलती है जो आपके Website experience को Next level तक बढ़ा सकता है। आशा करते है Hostarmada Web hosting review आपको पसंद आया होगा।