प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की Custom Domain के लिए Https Certificate कैसे ख़रीदे इस पोस्ट पर. अगर आप एक ब्लोगर है तो आपको अवश्य ही यह पता होगा की SSL Certificate किसी भी Non Htps Sites के लिए कितना जरुरी है.

Premium HTTPS Certificate SSL Certificate Types

Google ने भी स्पष्ट कर दिया है की इसके बिना किसी भी ब्लॉग को जो Non SSL होगा उसे एसएसएल ब्लॉग से कम Preference दिया जायेगा और Search Engines Ranking मे भी रैंक पर पीछे रखा जायेगा.

यह Web Encryption तथा Security के लिय बेहद जरुरी और अच्छे परिणाम प्रधान करता है. हमने हमारी पिछली पोस्ट मे Free https ssl certificate इनस्टॉल और एक्टिवेट करने के बारे मे पोस्ट लिखी थी जिसे आप पढ़ सकते है.

अब आप सोच रहे होंगे की Secure Site इतनी जरुरी है तो क्यों Premium SSL Install करे. तो इसका जवाब है कोई भी चीज जो आपको फ्री मिल रही है तो उसके कोई ना कोई साइड इफ़ेक्ट जरुर होते है. क्या आप जानते है HTTPS Certificate के फायदे कौनसे है? अगर नहीं तो चलिए वह भी जान लीजिये.

> Read – Google Penalty क्या है? Google Algorithm Penalty कब लगती है?

HTTPS SSL क्या है?

S.S.L. का मतलब Secure Sockets Layers है और हर वेबसाइट के लिए यह Security प्रधान करने का काम यह करता है. जिस वेबसाइट पर Confidential Details Share की जाती है जैसे की Customer Names, Addresses, Debit Card Details, Credit Card Details या Bank Information तो इन सभी को Secure रखने के लिए HTTPS SSL Certificate बेहद जरुरी होता है.

हर विजिटर्स के Web Browser मे और जिस Server से वह Connect होते है उस सर्वर की बिच Secure Connection बनाने का काम यह करता है.

जिस वेबसाइट पर कोई भी Product Shopping, Transaction होते है उनकी जानकारी सही जगह पर शेयर की जा रही है इसपर ध्यान रखने का काम यह करता है. इसीलिए हर E-Commerce, Shopping या Confidential Details एक्सेस करती है उस सभी ब्लोग्स के लिए S.S.L. /HTTPS Certificate बेहद आवश्यक होता है.

अब आप सोच रहे होंगे की अगर सिर्फ ऊपर दी गयी Websites के लिए ही एसएसएल सर्टिफिकेट जरुरी है, तो हम तो सिर्फ Blogging एक इनफार्मेशन Share करने के लिए ही करते है जिसमे किसी भी तरह की कोई कॉन्फीड़ेंशियल डिटेल्स एक्सेस नही की जाती.

तो एसा नहीं है जैसा की हमने ऊपर भी बताया गूगल भी अब सिर्फ उन्ही वेबसाइट को पहले रैंक करता है जो HTTPS Secure है.

SSL Advantages / HTTPS Certificate के फायदे.

HTTPS Defination क्या है यह भी आपको जान लेना चाहिए. इसका मतलब है Hyper Text Transport Protocol Secure. इसके होने के कई फायदे है और अलग अलग Factors है. चलिए जानते है S.S.L. के कौनसे-कौनसे फायदे है.

  1. आपकी वेबसाइट के प्रति Visitors के मन मे User Satisfaction और Authentication प्रधान करता है.
  2. Against Phishing Guards की तरह काम करता है जो फिशिंग अटैक से बचाता है.
  3. Confidential Details Leak नही होने देता है.
  4. Search Engine Ranking बढ़ने मे भी मदत मिलती है.
  5. जिस समय आप Https Secure Connection पर Migration करते है तो

इस प्रकार से और भी कई छोटे-मोठे फायदे S.S.L. /HTTPS Certificate के होते है जो हर वेबसाइट के लिए जरुरी होता है. चलिए अब जानते है इनके प्रकार कितने होते है.

SSL /HTTPS Certificate Types.

अब आप यह मत सोचिये की SSL Certificates भी एक ही प्रकार के होते है, एसा नही है इसमें भी बहुत सारे प्रकार होते है जिनके बारे में आपको HTTPS Certificate खरीदने से पहले जरुर जान लेना चाहिए. चलिए देखते है इसके प्रकार.

  1. Standard DV S.S.L.
  2. Premium EV S.S.L .
  3. High Assurance OV S.S.L.
  4. Wildcard S.S.L.
  5. Multy Domain/San/UCC Certificates.

इस तरह के ऊपर दिए गए एसएसएल सर्टिफिकेट्स इस्तेमाल किये जाते है. ऊपर दिए गए HTTPS Certificates मे भी अलग अलग प्रकार होते है.

Read – Google Penalty Recovery कैसे करे? वेबसाइट गूगल पेनल्टी से निकालने के लिए तरीके.

एसएसएल के प्रकार की पूरी जानकारी.

एसेसेल के कई प्रकार है आपको उनके प्रकार की जानकारी ऊपर मिलेगी और विस्तार से जानकरी निचे मिलेगी.

  • DV SSL.

जिसमे DV SSL को Domain Verification कहा जाता है. जिसका इस्तेमाल Content को Secure रखने के लिए Blogger करते है. इसमें भी दो टाइप्स के सर्टिफिकेट्स होते है.

इसमे पहला Positive SSL और दूसरा Essential SSL Certificate होता है. अगर आप सिर्फ कंटेंट रैंकिंग के लिए SSL BUY करना चाहते है तो पॉजिटिव एसएसएल भी खरीद सकते है जो निचे दिए गए तरीके से पहला 500/- से 700/ रुपये तक और दूसरा 1500/- से 1800/- रुपये मे एक साल तक खरीद सकते है.

  • EV SSL.

अगर आप EV SSL की तरफ रुख करेंगे तो यह Green Pad Lock के साथ आने वाले Highest Validation Level HTTPS Certificate होते है जिनका इस्तेमाल Banks और बड़ी-बड़ी Companies करती है जिसकी कीमत 10,000/- से 20,000/- सालाना तक होती है.

  • OV SSL.

इसका इस्तेमाल ज्यादातर Education या Organization Industries कराती है, इसका मतलब होता है Organization Validation.

किसी भी आर्गेनाइजेशन को Self Identity मतलब आर्गेनाइजेशन के नाम का सिक्योर ग्रीन पेडलॉक HTTPS Certificate Provide करता है. यह जो काफी ज्यादा प्राइस के आते है. यह 2500/- से लेकर 25,000/- INR तक सालाना तक होती है

  • Wildcard SSL.

Wildcard का इस्तेमाल Server, Banks और बाकि सभी आर्गेनाइजेशन भी करती है. जिसमे डोमेन के साथ-साथ Sub domain पर भी अच्छी तरह से वर्क करता है. यह भी 6500/- से लेकर 25,000/- INR तक सालाना तक होती है.

इस तरह के एसएसएल सर्टिफिकेट्स होते है. इसी के साथ अब आप सोच रहे होंगे की कहा से खरीदेंगे तो यह आसान रहेगा तो हम आपको Suggest करेंगे की आप डायरेक्ट Comodo से ख़रीदे जो बिना किसी अन्दर के एजेंट के खर्चे बिना आसानी से मिल जाता है जिसे आप को बिना किसी की हेल्प लिए https www या Non www के साथ इनस्टॉल करना होता है.

HTTPS Certificate कैसे ख़रीदे?

देखिये सबसे पहले तो आपको यह Decide करना होगा की आप खुद SSL Installation कर पाएंगे की नही? अगर आपको यकीन है और आपको लगता है की आप http to https Redirect Installation आराम से कर लेंगे तो सीधे निचे दिए गए तरीके से ख़रीदे सकते है.

अगर आपको HTTPS Installation मे समस्या आती है तो आपको और आपकी वेबसाइट को नुकसान भी उठाना पड सकता है.

हा आपको लगता है की आप यह नही करना चाहते, इस इंस्टालेशन के चक्कर मे ही नही आना  चाहते है तो आप अपनी Active Hosting Provider से भी खरीद सकते है जिसमे आपको Tax और SSL Installation Charge भी चुकाना पढ़ेगा जिसकी कीमत 1800/- रुपये तक Positive DV के लिए होगी.

Step 1.

  • सबसे पहले निचे दिए गए URL को कॉपी करिए और अपने वेब ब्राउज़र मे पेस्ट करके Enter Key प्रेस करिए या फिर https://comodosslstore.com/in/ इस web को ओपन करे.
SSL HTTPS Certificate Kya Hai Aur SSL Kaise Kharide1
SSL HTTPS Certificate Kya Hai Aur SSL Kaise Kharide1
  • निचे दी गयी इमेज की तरह कोमोडो एसएसएल स्टोर की वेबसाइट खुलने पर अगर आप Blogging Website के लिए DV HTTPS Certificate खरीदना चाहते है तो Positive S.S.L. भी खरीद सकते है. सामने दिए Add To Cart पर क्लिक कीजिये.

Step 2.

  • जैसे ही आप ADD To Cart पर Click करेंगे निचे दिए गए इमेज की तरह एक पॉपअप विंडो खुलेगी.
  • आप कितने साल के लिए HTTPS Certificate खरीदना चाहते है वह चुनीए.
  • दिए गए पॉइंट्स की तरह टिक करिए.
ssL HTTPS Certificate Kya Hai Aur SSL Kaise Kharide
ssL HTTPS Certificate Kya Hai Aur SSL Kaise Kharide
  • ADD TO CART पर क्लिक कीजिये.

अब आगे की विंडो मे आपसे पेमेंट के लिए पूछा जायेगा जिसमे आप सिर्फ दो तरीको से पमेंट कर सकते है पहला क्रेडिट कार्ड और दूसरा Paypal से.

Step 3.

  • अगर आप पेपल से पेमेंट करते है तो निचे दिखाई पिक्चर की तरह Billing Address की जानकारी भरिये.
  • Paypal पर क्लिक कीजिये.
  • Next पर क्लिक कर दीजिये.
SSL Certificate Me Paypal ID और Password दर्ज करिए.
SSL Certificate Me Paypal ID और Password दर्ज करिए.
  • Paypal ID और Password दर्ज करिए.

Congratulation..! इस तरह से आप सीधे Premium SSL खरीद सकते है वह भी बिना किसी परेशानी के.

Read – Share Market क्या है? Share Bazar के बारे बेहद काम की जानकारी.

आशा करते है SSL Certificate क्या है? और Premium HTTPS Certificate कैसे ख़रीदे? यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये हो तो इस पोस्ट को जरुर सोशल मीडिया मे शेयर करे जिससे सभी Newbies Bloggers को यह जानकारी मिल सके. इस आर्टिकल का दूसरा पार्ट HTTP To HTTPS Transfer कैसे करते है यह पोस्ट हम आपको जरुर पढनी चाहिय.

***