प्रिय पाठक, क्या आप Google Adsense Network को जानते है. गूगल adsense को कौन नहीं जानता या गूगल किसको नहीं पता, ऐसे बहुत कम log होंगे जीने google adsense kya hai मालूम न हो. गूगल एडसेंस को कौन नहीं जानता जितने में ज्यादातर नए ब्लोगेर्स नए-नए ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना रुतबा बडाने का प्रयास करते है और कोशिश करते है की उनका ब्लॉग जल्दी ही सर्च इंजन में रैंक करे.

GoogleAdsense (2)

और ज्यादा से ज्यादा विजिटर उनके वेबसाइट को विजिट करे. नए ब्लोगेर्स यह क्यों सोचते है, क्या है उनके मनमे, क्यों वह नया ब्लॉग बनाते है. अगर आप के भी मन में यही सवाल आ रहा है तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में यह सवाल कभी नहीं आएगा.

तो नए ब्लोगर्स अपने ब्लॉग को सफल करने के लिए हर संभव प्रयास करते है की उनका ब्लॉग अच्छे से गूगल में रैंक करे, और ज्यादा से ज्यादा विजिटर उनके ब्लॉग पर विजिट करे. तो इसके पीछे ज्यादातर ब्लोगर्स के मन में Google Adsense Network के लिए प्यार ही तो है. google adsense kaise kaam karta hai आइये जानते है.

> Read – गूगल एडसेंस का खाता कैसे बनाये जाने हिंदी मे.

Google adsense kya hai in hindi.

Google Adsense Network एक गूगल का एसा Advertising  नेटवर्क है जो इंडिया के अलावा पूरी कंट्री (देशोमे) सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके अलावा और भी बहुतसे Advertising  नेटवर्क है जो की यह सर्विस प्रोवाइड करते है लेकिन सबसे भरोसेमंद अगर कोई है तो वह है गूगल एडसेंस Advertising नेटवर्क.

गूगल सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सर्च इंजन होने के कारन सभी ब्लोगर्स का भरोसा इसपे सबसे ज्यादा है. इसी के साथ बहुतसी फ्री सेवाए भी गूगल ब्लोगर्स को देता है उसी में से एक है Google Adsense Network . पुरे एशिया के सिवाय जितने देश इस धरती पर है सभी का गूगल पे बढता विश्वास इस बात का सबूत देता है की लोग इसे कितना पसंद कर रहे है और करते आ रहे है.

गूगल एडसेंस क्या है हिंदी में.

Google Adsense Network  एकमेव भरोसे लायक Advertise नेटवर्क है जिसपे आख बंद करके बरोसा किया जाता है क्योकि दुनियाभरके ब्लोगर्स के ब्लोग्स पर आप गूगल के Ads देख सकते है. यह आपको आपकी मेहनत का पूरा पैसा देता है.

चाहिए सिर्फ आपकी मेहनत और ब्लॉग के प्रति आपका काम करने का तरीका. अगर आप भी अपने ब्लॉग को गूगल के सभी नियमो को फॉलो करोतो तो आप भी Google Adsense Network से पैसे कमा सकते है और आपको उस पेमेंट का बकाया भी समय पर मिलता रहेगा.

यही नहीं Google Adsense से हम कभी भी गूगल फोरम से संपर्क कर सकते है तथा हमारे समस्या का समाधान तुरंत करने का प्रयास भी एडसेंस करता है. adsense ki jankari जिन्हे है वह अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे है.

जितने भी ब्लॉग रोज बन रहे है ज्यादातर ब्लॉग सिर्फ Google Adsense Network से पैसा कमाने के लिए ही बनाये जा रहे है इसमें कोई शक नहीं है. दुनियाभर में करोडो रुपये गूगल एडसेंस ब्लोगर्स को अपने ब्लॉग पर लगाये गए Ads के लिए पैसा पेड़ करता है.

> Read – गूगल एडसेंस कैसे अप्प्रूव करे 14 Best Tricks.

Google Adsense Network क्यो है भरोसेमंद.

Google Adsense Network से लोगो का बढता प्यार इस बात का सबूत है की एडसेंस ने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है. दुनिया के हर कोने-कोने तक गूगल का नेटवर्क पहुच चूका है. हर कोई अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस के Ads लगाना चाहता है.

हो भी क्यों न इससे ज्यादा भरोसेमंद शायद ही कोई Ads नेटवर्क हो. आप चाहे बढ़िया से बढ़िया ब्लॉग या वेबसाइट जो की वैक्तिक और सिर्फ जानकारी के लिए हो सर्च कर के देख ले उसपे सिर्फ Google Adsense Network  के ही Ads नजर आयेंगे.

गूगल अब बहुतसी सेर्विसस भी देता है जिससे उसके बहुत सारे लोग दीवाने है. गूगल एडसेंस सभी को Paypal या और भी दुसरे तरीको से पैसा पे करता है जो की बिलकुल सही तरीका है. बहुत सारे लोग आज भी Google Adsense Network के खाते को गूगल एडसेंस के अप्रूवल होने का इंतजार का रहे है और मन ही मन में सोचते है की जल्दी से उनका ब्लॉग या वेबसाइट भी अप्रूव हो जाये और वह Adsense का इस्तेमाल अपने ब्लॉग पर करे.

अगर आपको ऊपर दी गई Google Adsense Network पोस्ट की जानकारी पसंद आये तो हमारे फेसबुक पेज का Like करे. तथा ब्लॉग पर किये जाने वाले सभी नए पोस्ट और उनके अपडेट के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे. अगर आपको और कोई Google Adsense के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे. हम जल्दी ही आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे.

-***