इससे पहले भी हमने होस्टिंग कैसे बदले इसके बारे में विस्तार से आर्टिकल लिखा है. भले ही यह आर्टिकल Hostgator Hosting से Bluehost Hosting Transfer कैसे करे इस tittle से शुरू होता हो but सभी के लिए अपने एक होस्टिंग से दुसरे होस्टिंग पर जाने का यही तरीका होता है.

Web Hosting Transfer Ultimate Guide

अक्सर देखा गया है कई ब्लोगर्स एस तरह की Cheap Hosting खरीद लेते है जिसकी वहज से बहुत जल्द ही उन्हें यह तो समज आ जाता है की उन्होंने Blogging Currier को शुरू ही गलत रास्ते से किया. उसी क्षण वह Branded Hosting खरीदते है जिसमे उन्हें काफी नुकसान उठाना पढ़ता है.

एक Web Hosting से दूसरी Web Hosting पर कैसे जाये.

शुरुवात के पहले से ही गलत होस्टींग खरीदी होती है जिसे अब बदलना बेहद जरुरी होता है. अपने WordPress Blog Ko Another Hosting Server Par Migrate करना तब तक आसान नहीं होगा जब तक अनुभव और लक आपका साथ नहीं देगा.

एक होस्टिंग से किसी दूसरी अन्य होस्टिंग पर Website Transfer करना एक मुश्किल और चुनोतिभरा काम जरुर हो सकता है लेकिन अगर आप सही से हमारे इस आर्टिकल को फॉलो करेंगे तो आपको और भी अधिक Hosting Transfer करना आसान लगने लगेगा.

आपके लिए WordPress Blog Ko Old Hosting Se New Hosting Par Move करना आसान कैसे होगा यह इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ही आपको पता चल पायेगा.

कई कारन होती है अपनी existing वेब होस्टिंग बदलने का because जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है गूगल का algorithm भी strong होता जा रहा है.

अपने घर को बदलने के लिए आपका सामान shift करने के जैसे ही यह होस्टिंग बदलने की प्रक्रिया होती है. फर्क होता है किसी का कम समान और किसी का ज्यादा सामान होना (ज्यादा कंटेंट या कम कंटेंट आदि).

वेब Hosting Transfer करने से पहले जरुरी जानकारी.

एक गलत होस्टींग आपकी वेबसाइट को बर्बाद कर सकता है. अगर आप Free Hosting का इस्तेमाल कर रहे है तब तो यह आपके लिए और अधिक खतरे की घंटी है.

सोचिये जिस होस्टिंग पर आपका अधिकार नही है उसपर काम करना कितना सही लगता है आपको? सोच कर भी घबराहट होनी चाहिए की आखिर एक गलती आपके ब्लोग को फिर से रैंक करने के लिए एक लंबा समय ले सकता है.

जब भी कभी आपको Hosting Transfer करने की जरुरत पढ़े कुछ चीजो पर ध्यान देना होता है. अक्सर आने वाले समस्या से बचने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े जो आपको कुछ ही समय मे Hosting Migrate करना सीखा सकता है.

लेकिन Hosting Migration कैसे किया जाता है इससे पहले क्या आप जानते है Best Web Hosting का चुनाव कैसे करते है.

Hosting Transfer करने से पहले आपको Turbo Speed वेब होस्टींग खरीदनी चाहिए जिसे खरीदने मे हम आपकी मदत करना चाहते है.

Best Shared Hosting खरीदने के लिए आपको पहले निचे दिए गए पॉइंट्स की जानकारी निकालनी चाहिए.

Most Important About Hosting.

अगर आप ऊपर दिए गए पहले पॉइंट पर गौर करेंगे तो बहुतसे होस्टिंग आपको Reliable Rate मे मिल जायेंगे. Bluehost, Hostgator के बाद और भी सस्ती होस्टिंग आपको Godaddy, Bigrock पर मिल जाती है.

लेकिन इनपर आपको वह होस्टींग 99% Up time देखने को नही मिलता है जो Bluehost और Hostgator पर देखने को मिलता है. इनपर थोडासा Downtime देखने को मिलता है जो समस्या और गड़बड़ी पैदा कर सकता है.

लेकिन यह आप पर डिपेंड करता है आप कौनसी होस्टिंग खरीदना चाहेंगे ऐसे भी हमने कुछ Top 10 WebHosting के बारे मे एक आर्टिकल लिखा है जिसे आप चाहे तो पढ़ सकते है.

चलिए अब आपने यह तो जान लिया होगा की होस्टिंग कैसे खरीदनी होती है. अब जानते है शुरूवात से कि कैसे एक होस्टिंग से Other Hosting Transfer कर सकते है.

एसा नही है की यह आर्टिकल सिर्फ Hostgator से Bluehost Hosting Transfer के लिए ही है यह सभी अन्य वेब होस्टींग माइग्रेशन के लिए भी काम करती है.

Hosting Transfer कैसे करे वह भी Zero Downtime के साथ.

कौन नहीं चाहेगा बिना server डाउन हुए अपने वेबसाइट कंटेंट को दूसरी वेब होस्टिंग पर ले जाना. इसके कुछ नियम और कानून समजके चलना होगा जो steps मे बताना चाहेंगे.

Step 1 “Old Hosting Backup Files डाउनलोड करे”.

  1. सबसे पहले Bluehost पर Hosting Transfer करने के लिए नयी होस्टींग खरीदिये.
  2. अब Current Hosting /  Hostgator Cpanel लॉग इन कीजिये.
  3. Hostgator Hosting पर होस्टेड WordPress Website Backup लीजिये.
  4. बैकअप का दूसरा तरीका File Manager को ओपन कीजिये.
  5. फाइल मेनेजर मे स्थित Public_html फोल्डर को ओपन करिए.
  6. Public_html की सभी फाइल को All Select करे.
  7. अब किसी भी फाइल पर Right Click करके Compress करनी है.
  8. अब Compress पर क्लिक कीजिये जिससे सभी फाइल कम साईज की Zip File मे वही Save हो जाएगी.
  9. आपके Old Hosting Cpanel के लॉग इन मे Public_html फोल्डर मे या Zip File दिखाई देगी उसे डाउनलोड करे.

इस तरह से आपका Website Files Backup लेना Complete हुवा. ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर की जानकारी स्टेप बाय स्टेप जानने के लिए Hosting Migration Article को पढ़िए.

अब आपको अगले स्टेप मे आपकी वेबसाइट के SQL Database का बैकअप लेना होगा जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये.

Step 2 “SQL Database Backup Files डाउनलोड करिए”.

  1. Cpanel के अन्दर मौजूद File Manager पर क्लिक कीजिये.
  2. PhpMyAdmin पर क्लिक कीजिये.Hosting Transfer Kaise Kare3
  3. उस Database को चुने जिस वेबसाइट की Hosting Transfer करना आप चाहते है.
  4. Database Tables की सभी फाइल्स को All Select करे.Hosting Transfer Kaise Kare3
  5. Go पर क्लिक करके Export पर क्लिक करिए.

इसप्रकार से आपने अपनी WordPress Website की सभी फाइलो का बैकअप लिया. अब Hosting Transfer करने की प्रक्रिया को शुरुवात करते है.

Hostgator Se Bluehost Hosting Transfer कैसे करते है.

Step 3 “Upload Old Hosting Backup”.

  1. Bluehost होस्टींग पर लॉग इन कीजिये.
  2. File Manager को ओपन करिए.
  3. Public_html फाइल को ओपन कीजिये.
  4. अब आपने जो बैकअप ऊपर के स्टेप मे लेकर कंप्यूटर या किसी एनी External Source पर Save किया है उसे अपलोड करना है. बैकअप फाइल को Public_html फाइल के अन्दर Extract कीजिये.

Step 4 “Create New Database Name & Database User”.

Hosting Transfer के समय और SQL Database का बैकअप अपलोड करने से पहले आपको Database Name और Database User Name बनाना होगा. जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप को पढ़िए.

  • Cpanel के अन्दर मौजूद MySQL Database Wizard पर क्लिक कीजिये.
  • Create A Database के Step 1 ऑप्शन मे Database Name लिखिए जो आप चाहे.Hosting Transfer Kaise Kare4
  • Database Name दर्ज करने के बाद Next Step पर क्लिक कीजिये.
  • जैसे ही आप Next Step पर क्लिक करेंगे ऊपर इमेज मे दिखाए अनुसार Successfully होने का मेसेज दिखाए देगा.
Hosting Transfer Kaise Kare6
  • आगे Database User बनाने के लिए Create Database User पर क्लिक कीजिये.
  • Username और Password भरिये और Create User पर क्लिक कर दीजिये.
  • जैसे ही आप Create User पर क्लिक करेंगे आपको निचे दी गयी इमेज की तरह Hosting Transfer Step 3 ऑप्शन दिखाई देगा.
  • All Privileges के सभी ऑप्शन पर Check कर दीजिये.
  • Next Step पर क्लिक कीजिये.

इस प्रकार से आपने Hosting Transfer करने से पहले Database Name और Database User बना लिया है. अब Database New User की जानकारी को जतन करके रखिये या नोटपैड मे सेव करके रखिये. आगे इनका इस्तेमाल पुराने Database Name और User बदलने के लिए करना पढ़ता है.

Step 5 Upload SQL Database Backup.
  1. SQL Database अपलोड करने के लिए ऊपर इमेज मे दिखाए Step 2 की पहली इमेज अनुसार PhpMyAdmin पर क्लिक कीजिये.
  2. निचे दिखाई इमेज अनुसार लेफ्ट साइड मे SQL Backup Name को चुनिए.
  3. Import पर क्लिक कीजिये.Hosting Transfer Kaise Kare3
  4. Browse Your Computer के Choose File मे Database Files को सेलेक्ट कीजिये जिसे आपने पहले ही ऊपर दिए पॉइंट्स अनुसार डाउनलोड किया है.
  5. SQL Files अपलोड करने के लिए Go पर क्लीक कीजिये.

इसप्रकार से आपने Hosting Transfer करने की लगबग 80% प्रोसेस पूरी करली है अब आपको सिर्फ 4 स्टेप्स को बदलने होंगे वह जानने के लिए आगे बढ़ते है.

Step 6 Change Database User Name & Password etc.
  • Change Old Database Name.
  • Database User.
  • Database Password.
  • Table Prefix Name.
  • Permalink Setup. (If Changes).
  • Name Servers Changes.

स्टेप १ से लेकर स्टेप ४ तक आप एक ही फाइल Wp-Config.php मे बदलाव कर सकते है जानने के लिए निचे दिए गए कोड को देखिये.

// ** MySQL settings – You can get this info from your web host ** ///** The name of the database for WordPress */define(‘DB_NAME’, ‘___________’);/** MySQL database username */define(‘DB_USER’,____________ ”);/** MySQL database password */define(‘DB_PASSWORD_________’, ‘);/**#@-*//** * WordPress Database Table prefix. * * You can have multiple installations in one database if you give each * a unique prefix. Only numbers, letters, and underscores please! */$table_prefix = 'wp0n1_';

ऊपर दिया गया table_prefix बदलना कई web masters भूल जाते है because यह अंतिम प्रक्रिया का हिस्सा है अपनी वेब होस्टिंग दूसरी वेब होस्टिंग पर ट्रान्सफर करने का. थोडासा और बदलाव करे आगे जो निचे steps मे बताये गए है.

Step 7  Edit WP-Config.php File.
  1. File Manager के ऑप्शन को खोलिए.
  2. Public_html के अन्दर मौजूद wp-config.php फाइल को एडिट करने के लिए Edit पर क्लिक कीजिये.
  3. MySql Setting मे निचे दी गयी इमेज की तरह DB_Name, DB User, DB_Password को बदल दीजिये जिसे आपने पहले ही Save करके रखा होगा.
  4. अब $Table Prefix को बदलना जरुरी है बस बिलकुल निचे आपको यह ऑप्शन भी मिल जायेगा. New SQL Database Table Prefix के नाम से बदल दीजिये.

इस तरह से आपका लगभग 99% Hostgator से Bluehost Hosting Transfer करने की प्रक्रिया हो चुकी है अब बस आपको लास्ट स्टेप न्यू होस्टिंग नेम सर्वर्स बदलने है जिसकी जानकारी निचे बताई गयी है.

Last Step Hosting Name Server कैसे बदले.

Name Server बदलने से पहले हम आपको कुछ जरुरी जानकारी देना चाहते है जो आपको पता होनी चाहिए. किसी भी समय कुछ भी हो सकता है.

अगर कुछ प्रॉब्लम आये तो आपके विजिटर आपके ब्लॉग को छोड़ सकते है इसीलिए ठीक उसी समय Hosting Name Servers बदले जब आपको ब्लॉग पर कमसे-कम Website Traffic रहता हो.

  1. जहा से आपने डोमेन ख़रीदा होगा वहा Domain लॉग इन करे.
  2. अब DNS के अन्दर नयी होस्टींग का Name Server को बदले.
  3. अगर आपको यह नही पता है तो ज्यादा जानकारी के लिए DNS Name Servers कैसे बदलते है इस पोस्ट को पढ़िए.

हो सकता है Cloudflare इस्तेमाल आप करते होंगे, अगर हा तो पहले आप Default Name Servers डोमेन लॉग इन मे सेट करे और फिर पिछले DNS Record डिलीट करने के लिए अपनी वेबसाइट को Cloudflare लॉग इन करके डिलीट कर दीजिये.

जब आप Original Hosting Name Servers सेट कर देंगे उसके बाद फिर से Cloudflare Setup करके Cloudflare Name Server से बदलदे. ध्यान रहे अगर आप Cloudflare Free SSL Certificatee का इस्तेमाल करते है तो पहले वह सेटअप करना ना भूले.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप अपने मित्रो के साथ भी शेयर करके उन्हें प्रभावित कर सकते है. इसीप्रकार की वेब होस्टींग से जुडी जरुरी जानकारी के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करिए.

इस प्रकार से बिना किसी डाउनटाइम के आप एक होस्टिंग से दूसरी होस्टिंग पर Hosting Transfer कर सकते है. आशा करते है आपको Without Downtime Hosting Migration कैसे करते है यह जानकारी पसंद आयी होगी.

***