Hostgator Hosting Review 2024 में पहले भी बहुत Publish हुयी होगी। इसमें हम देखेंगे होस्टिंग Hostgator Review India के बारे में जानकारी।

Hostgator Review India hostgator web hosting review

होस्ट गेटर एक जाना माना वेब होस्टिंग कंपनी है जिसे निचे दिए गए अनुसार पहली बार Launch किया गया था. होस्ट गेटर के कई Hosting Servers है जिनकी पूरी जानकारी यहाँ शामिल की गयी है।

हमने कोशिश की है की Hostgator Web Hosting Review in Hindi Full Details के साथ में Publish की जाये जिससे Top और Best Host चुनने में हमारे Blogging Community को आसानी हो सके।

fastcomet discount promo homepage
Verified
Our Pick

HostGator Alternative

FastComet 70%+05% Extra Discount For HindiMePadhe Users. Clear Web Witals Google Recommend Fastest Hosting. Check Fastcomet Review
17 People Used
Only 3 Left
Rating
5
 
 
 
 
 
On-Going Offer

What is Hostgator Company History.

19 साल पहले, 2002 के अक्टूबर में, Hostgator Web Hosting Company को बनाया गया था। होस्ट गेटर को Brent Oxley, जोकि Florida Atlantic University का Student था उसके द्वारा होस्टगैटोर को बनाया था।

2003 में इनके सिर्फ 100 Customer थे जो बढ़कर एक वर्ष के बाद 1030 पार हो गए। सन 2006 में ही इस कंपनी ने अपना पहला ऑफिस Canada में बनाया था।

2006 में Toronto में Ontario Office Open हुवा और उसके बाद Boca Raton में Host gator का ऑफिस बना था, जो कि Florida में स्थित है।

लेकिन आज के समय Host gator का मुख्य ऑफिस Texas के Houston, Austin में है। इसके ऑफिस की साइज तकरीबन 25,000 Sqr Feet का है।

2007 में blog.hostgator.com द्वारा पहली Post को Publish किया जिसका Tittle था “Welcome to Gator Crossing” जो आज होस्टगैटोर नाम से Brand है।

इसी वर्ष International Reach को बढ़ाने के लिए एक और कार्यालय खोला जिसका कार्यालय Florianópolis, Santa Catarina में स्थित है।

2008 में होस्टगैटोर के 2 लाख से Customers गए जो काफी काबिले तारीफ है। 2010 में फिर से Austin, Texas में एक ऑफिस खोला गया जो 1 लाख वर्ग फुट में विस्तार किया।

2010 तक, होस्टगैटोर ने अपने आप को विश्व में बहुत अधिक देशों में फेला दिया था तथा 2011 में इसने भारत में अपना कदम जमाया।

2011 में 500 Employees का इनका ऑफिस बन गया जो अलग-अलग जगह फैला हुवा है। 2012 में blog.hostgator.in द्वारा First Post को जारी किया जिसका Tittle था “Welcome to HostGator India” के नाम से।

2012 में Hostgator India द्वारा Banglore और Mumbai Servers को Launch किया जिसका ऑफिस भी उसी जगह पर स्थित है।

इसी बिच बहुत बड़ा एलान हुवा की होस्टगैटोर को Endurance International Group (EIG) ने खरीद लिया। यही से यह EIG ग्रुप में शामिल हो गए ।

आज के समय भारत के Banglore और Mumbai शहर में जो कि महाराष्ट्र में स्थित है, यहां पर इसका एक Data Center है। और वहीं पर इसका एक बड़ा ऑफिस भी है, जहां से यह पूरे इंडिया में Web Hosting कंट्रोल करते हैं।


Hostgator India Review 2024,

इस रिव्यु मे Hostgator Web Hosting Plans की जानकारी शामिल की गयी है। High traffic sites के लिए कौनसी होस्टिंग सही है और Medium traffic वाली sites कौनसा Package चुने निचे देख सकते है।

आज के समय में ब्राजील, रूस, चाइना, टर्की, इंडिया, मैक्सिको, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, और यूरोप के कई शहरों में भी होस्टगैटोर अपनी सर्विस उपलब्ध करवाता हैं।

  • Shared Web Hosting,
  • Cloud Hosting,
  • WordPress Hosting,
  • Reseller Hosting,
  • KVM Virtual Private Server Hosting,
  • Managed VPS Hosting,
  • Application Hosting
  • Dedicated Servers ,
  • Managed Dedicated Hosting आदि.

2020 में इन्होने Hosting इतिहास का सबसे सस्ता Plan जारी किया था जिसकी कीमत $2.08 प्रति माह थी। आज के समय में Host gator विभिन्न प्रकार के Hosting Plans उपलब्ध करवाता है। Host gator के Hosting Plan में ऊपर दिए गए वेब Hosting Plan शामिल है

Hostgator Shared Hosting Review.

Hostgator का Shared Hosting Plan ₹99 से शुरू होता हैं और यही Indian Servers के लिए 149 रुपये से शुरू होता । यह मुख्य रूप से काम Traffic Website के लिए इस्तेमाल की जाने वाली Web Hosting है।

ईसमें आप को unmetered bandwidth, unlimited email account, One-Click Install, और इंडिया सर्वर लोकेशन को मात्र ₹149 प्रति माह की दर पर पा सकते हैं।

यदि आप Hostagor Web Hosting Coupon Code इस्तेमाल करते हैं तो आपको 50% तक की छूट मिल सकती है।

Hostgator Review India hostgator web hosting review shared

होस्टगैटोर के Shared Hosting Plan के बारे में और अधिक जाने के लिए आप नीचे दी गई Link पर Click कर सकते हैं।


Hostgator WordPress Hosting Review.

Hostgator का WordPress Hosting ज्यादातर WordPress Blog और Website के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह होस्टिंग प्लान आपको ₹249 प्रति माह की शुरुआती कीमत पर मिल सकता है।

इसमें आपको दोगुना speed, बहुत अच्छा high-performance, और Near Instant Provisioning तथा इंडिया सर्वर लोकेशन मिलता है।

Hostgator Review India hostgator web hosting review wordpress

तथा नीचे दी गई Link का इस्तेमाल करके आप इस Plan के बारे में और अधिक जान सकते हैं, तथा इसे खरीद भी सकते हैं।

Shared , WordPress , क्लाउड होस्टिंग यह सभी Plans Websites के लिए और Open Source Plans की Help से Application को host किया जाता है।

इन सभी Plans में एक Open Source Hosting भी शामिल है जिसमे Starts Plan Rs.99 /mo से शुरू होता है और Cloud Plan Rs.475/mo से मिलता है।


Hostgator Cloud Hosting Review.

Hostgator का Cloud Hosting Plan उन Website के लिए इस्तेमाल की जाती है जो कि बहुत बड़ी और विशाल Website होती है, और जिन पर हजारो की संख्या में traffic आता है।

इसी के साथ में इतनी बड़ी responsibility को संभालने के लिए इसमें आपको 2 गुना तेज गति की loading स्पीड मिलती है, तथा 4 गुना scalability मिलती है, और statistics dashboard मिलता है

Hostgator Review India hostgator web hosting review cloud

इसी के साथ आप Hostgator का SSD Cloud और Google Proffessional Cloud Hosting यह 2 ऑप्शन है जिनका US और इंडिया सर्वर लोकेशन आपको मात्र ₹539 प्रति माह की दर पर मिलता है।

इसके साथ Google Proffessional Cloud की Fast Power और Flexibility प्राप्त करें यह Fully Managed Servers Hosting है।

आप नीचे दिए Link का इस्तेमाल करके इस प्लान के बारे में और अधिक जानकारी ले सकते हैं। हम जल्द ही Details में Hostgator India Cloud hosting Review Publish करेंगे।


Virtual Private Server Hosting.

Hostgator का Virtual Private Server Hosting high traffic Website के लिए इस्तेमाल की जाती है। क्योंकि वहां पर Website की स्पीड ही सबसे ज्यादा मायने रखी जाती है।

ध्यान रहे इसमें भी 2 टाइप के VPS Plans शामिल है जिसमे एक Managed hosting है और दूसरे वाला Unmanaged servers plan है जिसका Management और security सब आपको ही करना होगा।

Hostgator Review India hostgator web hosting review vps

इस Hosting Plan में आपको Full Root Access मिलता है, हाई स्पीड SSD Storage मिलता है, Near Instant Provisioning मिलता है, तथा Free Website Migration मिलती है, इसके अलावा आपको यह Plan मात्र ₹699 प्रतिमाह की दर पर मिलता है।

Coupon Code का इस्तेमाल करके आप इसमें 30% की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दी गई Link का इस्तेमाल कारण होगा जो आपको hostgator discount के लिए promo codes देगा और अधिक जानकारी देगा।


Dedicated Hostings.

यह बहुत शक्तिशाली servers होते है क्योकि इसमें बिना किसी के साथ कोई Power Share किये पूरा Server Management के लिए मिलता है जिसे किसी भी तरह Modify, Optimized और Secure किया जा सकता है।

होस्टगैटोर Dedicated servers में भी 3 तरह के Plans है जिसमे Linux , Windows और Managed Dedicated Server Plans शामिल है।

Hostgator Review India hostgator web hosting review dedicated servers

इनमे HDD और SDD इस तरह के Servers मिलने जिनके SDD Servers की Price HDD Servers के मुकाबले ज्यादा है। इसीलिए More Power के SDD का ही चुनाव करे।

Hostgator Managed Dedicated Hosting Plans.

Managed Dedicated Plans यह तीन गुना महंगे होते है Rs.13,000 से यह शुरू होता है। ऊपर दिए Plans के मुकाबले क्योकि इन्हे Manage करने का काम hostgator का रहेगा यदि Manged servers को buy किया।

इनमे भी USA और India Servers के Rates में फर्क है Managed Dedicated Servers Plans में। इसीलिए यदि USA server पर जाना है तो आपको SDD और HDD servers को चुनने का Freedom मिलेगा।


Hostgator Reseller Hosting.

Hostgator का Reseller Hosting Plan अपने आप में विभिन्न प्रकार की Features के कारण अत्यधिक चर्चा में रहता है। Host Gator Reseller Plans Linux और Windows में मिलेंगे।

इसमें आपको 15 cPanel Account, 50gb Disk Space, 1000 GB Bandwidth, फ्री Web Host Manager Complete Solution Panel, फ्री SSL सर्टिफिकेट मात्र ₹1699 प्रति माह की दर पर मिलता है। यह इसका सबसे शुरुआती Plan है।

Hostgator Review India hostgator web hosting review reseller

महीने के 1699 /- Rs से आप अपना Reseller hosting के जरिये Web Hosting Buisiness Start कर सकते है जिनमे अपने पसंद अनुसार Plans का चुनाव कर कर सकते है।

इसके और भी कई Plan है जिसके बारे में आप नीचे दी गई link का इस्तेमाल करते हुए और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तथा इसे खरीद भी सकते हैं।


Hostgator Pros & Cons.

Hostgator के विभिन्न प्रकार के Hosting Plans, अपने कस्टमर्स को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं देते हैं। हर Plan अपने हिसाब से सुविधा देता है, लेकिन सभी में कुछ चीजें Common है, जैसे कि-

Hostgator Pros.

  • सभी Plan में Unmetered disk space मिलता है।
  • Unmetered bandwidth मिलती है।
  • इसके अलावा Lightning speed fast Indian Server Location मिलता है।
  • 99.9% की Up-Time गारंटी मिलती है।
  • इसी के साथ में 24/7 टेक्निकल सपोर्ट मिलता है।
  • Phone , Live Chat और Email का Best Technical Support मिलेगा।
  • अगर पैसे नहीं है तो किश्त में पैसे भरने के लिए No Cost EMI on Hosting यह Option उपलब्ध है।
  • और सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको 45 दिन का Money Back Guarantee मिलती है यदि आपको 45 दिनों के भीतर इसकी सर्विस पसंद आए तो आपको पैसा वापस कर दिया जाएगा।
  • होस्टगैटर speed और परफॉरमेंस के लिए अच्छा है।
  • cheap नहीं अच्छी होस्टिंग का दावा है।

Host Gator Cons

  • Backup के लिए अलग से चार्ज देना पड़ता है।
  • Business Hosting के लिए ज्यादा चार्ज करता है।
  • Renewal के लिए ज्यादा Charge होता है।

यदि पिछले वर्षो की बात करी जाए तो इनका performance पहले कुछ अच्छा नहीं रहा, लेकिन अभी के समय तुलनात्मक रूप से अच्छा हो गया है

यह थे Hostgator Hosting Pros And Cons जो आपको अपने blog के लिए बेस्ट और Top होस्टिग चुनने के लिए फायदा पहुचायेगा


HostGator Discount Code.

Hostgator की Hosting Discount में खरीदने के लिए यदि आप Promo Code इस्तेमाल करते हैं तो आप इसमें विभिन्न प्रकार की छूट प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि-

  • यदि आप Hostgator के Web Hosting को खरीद रहे हैं तो आप Coupon Code का इस्तेमाल करके 50% तक की छूट पा सकते हैं।
  • यदि आप Hostgator की Cloud Hosting खरीद रहे हैं तो आप इसमें Coupon Code का इस्तेमाल करके 40% तक की छूट पा सकते हैं।
  • यदि आप Hostgator की WordPress Hosting खरीदना चाहते हैं तो आप इसमें 50% तक की छूट आप Coupon Code का इस्तेमाल करके पा सकते हैं।
  • यदि आप अपनी Website के लिए sitelock लोग खरीदना चाहते हैं तो आप Coupon Code का इस्तेमाल करके 20% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि आप अपनी Website के लिए अलग से SSL सर्टिफिकेट खरीदना चाहते हैं तो Coupon Code का इस्तेमाल करके आप इसमें 20% तक की छूट पा सकते हैं।

Hostgator Coupon Code के बारे में Full Details प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए Link का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PlansCouponsPrice

Hostgator India domain coupon

  • 99 Offer
Price

HostGator Shared Hosting

  • SUNSHINE
Price

HostGator Cloud Hosting

  • CLOUD30
Price

WordPress Hosting Coupon

  • WORDPRESS
Price

Domain, Hosting & Email Bundle

  • SHARED199
Price

Free SSL Certificate With Web Hosting

  • GATORMDH
Price

Sitelock 20% Off

  • SITELOCK
Price

CodeGuard 20% Off

  • CODEGUARD
Price

HostGator Speed & Uptime.

किसी भी Web Hosting Plan को Buy करने से पहले उनके Servers का Uptime Score को जरूर check करे Because बिना Performance जांचे लिया गया होस्टिंग प्लान सिर्फ Tension ही देगा।

इनका Server response टाइम और speed अच्छा है जिसे काफी अच्छा बनाया जा सकता है जो CloudWays, Siteground और A2hosting जैसी वेब होस्टिंग के पास है.

होस्ट गैटर का वादा है की यदि Servers की वजह से 99 .99% Uptime का Promice टूटता है तो उन Users को 1 महीने की Hosting free दी जाएगी।

यह अपटाइम गारंटी केवल 2 Types की होस्टिंग Shared और Reseller Plans पर लागू होती है। यदि Server Management के लिए Issue रहेगा तो वह Downtime नहीं माना जायेगा।

यदि Content को Deliver करने में Problem हुवा तो तभी Hostgator India Uptime को Calculate किया जाता है.ध्यान रहे Content को लिखने की जिम्मेदारी Owner की है।

जरुरी बनता है की Hostgator Web Hosting Review में Hostgator Hosting Uptime कैसा है यह भी बताया जाये। इसीलिए हमने यहाँ तथ्य को Trace करने के बाद Result रखा है।

Hostgator Review India Uptime

पिछले 30 दिनों का Uptime देखते हुए इनका Commitment पूरा होता दिखाई देता है क्योकि यहाँ सिर्फ जीत है जो 99.99% का Uptime दे रहा है जो अच्छी बात है.


Hostgator Performance & Server Response Time.

अब यहाँ पर Speed और Uptime का अच्छा Performance Hostgator India दे .अब जरुरत है इनके Server Response time की जो Important तो है लेकिन आसान नहीं है

जबसे Google का Web Vitals Core Update आया है तबसे इसकी बहुत जरुरत हो गयी है सभी Websites को क्योकि bad server response time आपके blog के green signal को Red zone में ले आ सकता है

ऊपर दिए अनुसार Host gator average server response time पिछले महीने में “685 ms” का मिला जो Fastcomet से थोड़ा काम है।

Hostgator Coupon Discount Offer- Hostgator Hosting King Of Turbo Speed

Hostgator Shared Hosting

 
 
 
 
 
4.7/5
Hostgator सबसे बेहतर तो नहीं लेकिन अच्छे से अच्छा जरूर है अब Rocket Speed और 99.99 % का Uptime वादे को पूरा करने वाले होस्टिंग को Discount में ख़रीदे .
Rs.149/m
अब Rs.99/m
Save Rs.50/m

Hostgator का Server Response Time अच्छा है लेकिन यह सिर्फ Optimized Websites के लिए है। इसीलिए अपनी Website की Files , Images, CSS , JS और Content को Optimized रखे।


होस्टगैटोर होस्टिंग प्लान कैसे खरीदें?

Hostgator से hosting Plan खरीदने के लिए आपको सबसे पहले आपको Hostgator की आधिकारिक Website पर जाना होगा।

यदि आप चाहें तो इस Link का इस्तेमाल करके आप Hostgator की आधिकारिक Website पर जा सकते हैं। हमारी इस Link के इस्तेमाल से आपको Recent Discount Hostgator द्वारा दिया जायेगा।

इसके बाद में आप Web Hosting, Cloud Hosting, WordPress Hosting, Reseller Hosting, Virtual Private Server Hosting, Dedicated Server आदि जो Buy करना है उसे Select करना होगा।

इस तरह ख़रीदे होस्टगैटोर होस्टिंग डिस्काउंट में.

  • ऊपर दिए गए Magical लिंक पर जाना होगा.
  • Get Started Now पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Server Location में Data Center का Location India या USA चुन सकते हैं.
  • आगे Buy Now पर क्लिक करिये.
  • Unnesessary Addons को Uncheck करे और Continue अपर क्लिक करना होगा .
  • इसके बाद domain buy करे यदि Starter प्लान है.
  • यदि Baby और Business Plan है तो Free Domain मिल जायेगा.
  • यदि आपके पास पहले से Domain है तो उसे Primary रखे.
  • अंत में Hostgator Promo Code इस्तेमाल करे और Payment करे.

यदि आपने हमारे दिए गए link के द्वारा hosting buy किया है तो आपकी 1 वर्डप्रेस वेबसाइट को Free Transfer कर दिया जायेगा hostgator cPanel होस्टिंग में।


होस्टगैटोर क्यों पूछते है लोग वो FaQS यहाँ मिलेंगे.

क्या हम इसे Recommend करते है? “Yes” बिलकुल करते है। Hostgator Review के अनुसार हम क्यों Hostgator को Recommend कर रहे है इसकी पूरी ऊपर जानकारी शामिल की है।

Hostgator का सबसे Cheap Plan क्या है?

Hostgator का सबसे सस्ता प्लान shared hosting का प्लान है जो कि 99 रुपये प्रतिमाह की दर पर available है।

Hostgator Shared Hosting को क्यों काम में लेना चाहिए?

Hostgator बहुत सारे facilities उपलब्ध करवाता है. जिसके कारण आप Hostgator के Hosting Plans खरीद सकते है, जैसे कि-

1. सभी Plan में Unmetered disk space मिलता है।
2. Unmetered bandwidth मिलती है।
3. इसके अलावा Lightning speed fast Indian Server Location मिलता है।
4. 99.9% की Up-Time गारंटी मिलती है।
5. इसी के साथ में 24/7 टेक्निकल सपोर्ट मिलता है।

How to Install WordPress on Hostgator?

Hostgator Hosting में WordPress Install करने के लिए पहले Hostgator cPanel Login करना होगा। इसके बाद Softaclous Apps Installer में “WordPress ” इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अब वर्डप्रेस “के “Install Now” पर क्लिक करके Word Press को Install कर सकते है।

How to change the Name server in Hostgator?

यदि आपने होस्टिंग होस्टगैटोर से और डोमेन को किसी और से ख़रीदा है तो आपको How to add Domain in Hostgator? यह जानना होगा।

इसके लिए आपको nameservers बदलने होंगे जिसके बाद DNS होस्टिंग जुड़कर blog start हो। जायेगा

How to install SSL certificate in cPanel Hostgator

होस्टगैटोर पर Premium SSL Buy करने पर उसे Install करना होगा इस लिंक को Follow करे।

Top 5 Web Hosting Companies कौनसी है?

सबसे Best Hosting FastComet, ChemiCloud, HostArmada, Cloudways & Digital Ocean है इसके बाद HostGator, Bluehost, Hostinger और NameCheap का नाम आता है.

How to change the cPanel password in Hostgator?

यह बहुत आसान है अपना cPanel को Open करे और Password & Security का ऑप्शन Header में Right side जायेगा या फिर cPanel का PREFERENCE यह ऑप्शन उस पर क्लिक करे और अपना cPanel का Password Set करे।

No Cost EMI होस्टिंग क्या है?

नो कॉस्ट EMI यह अनेक किश्तों में Payment करने है जो होस्टगैटोर ने 5,000 से ऊपर वाले Hosting Plans के Launch किया है.

यदि आपने एक प्लान ख़रीदा जो 6000 का है तो उसे 3 ,6 ,9 12 महीनो की आसान EMI Monthly Installment Amount में Paid कर सकते है।

HostGator होस्टिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प:

BlueHost
बहुत अच्छा अपटाइम ब्लूहोस्ट देता है | शानदार प्रदर्शन है जो उपयोग में आसान है और 24/7 ग्राहक सहायता उपलब्ध है.
> ब्लूहोस्ट रिव्यु देखे

FastComet
सबसे ज्यादा Discount | 45-दिन की रिफंड अवधि | 100 % Uptime होस्टिंग है
> Fast Comet Review देखे

Hostinger
काम कमाल होस्टिंग काम कीमत बढ़िया वादा | असीमित बैंडविड्थ और 30 दिन की धनवापसी अवधि |
> चेक Hostinger Review

जरुरी :- दुनिया के 2024 में 10 सर्वश्रेष्ठ वेब होस्टिंग

हमें बताये Hostgator Web Hosting Review India और USA Review में आपको क्या Difference पता नहीं चला। हमें आशा है की आप Hostgator Review 2024 In Hindi के लिए जरूर देंगे। Hostgator India Review का Article Social Media में जरूर Share .करे