अगर आप अपना New Blog Start करना चाहते हैं या फिर अपने Business की Website बनाना चाहते हैं तो आपको दो चीज़ों की आवश्यकता होगी और वो हैं Web Hosting और New Domain

hostbet review web hosting in india

डोमेन तो आपको कहीं से भी Cheap Price में मिल जाते हैं पर Hostings के लिए आपको किसी अच्छी कंपनी से Hosting Server लेनी होती है.

क्योंकि होस्टिंग में आपका Website Data रहता है और कोई भी वेबसाइट काम भी होस्टिंग servers से करती है.

ऐसे में अगर आपने जहाँ से होस्टिंग ली हैं वहां की Web Hosting Fastest नहीं है या बार बार आपकी Website Down जा रही है तो इससे आपकी Website की Ranking भी Drop जा सकती है.

साथ ही साथ आपकी Website को जो लोग Visit करेंगे उनका User Experience भी ख़राब हो सकता है. ऐसे में आपको हमेशा Top Web Hosting को ही चुनना चाहिए जो सही मूल्य में आपको Best Web Hosting Service Provide करे.

Related – MilesWeb Review Plans, Price, Speed, Peformance, Pros & Con’s

HostBet Review 2024.

आज हम आपको एक ऐसे ही Web Hosting Company के बारे में बताने वाले हैं और वो है HostBet तो दोस्तों चलिए सबसे पहले हम वेब होस्टिंग के बारे में थोड़ा कुछ जान लेते हैं।

शेयर्ड होस्टिंग क्या होती है ? Shared Hosting भी एक प्रकार की वेब होस्टिंग ही होती है इसमे आपको Hosting Provider द्वारा अपने दूसरे ग्राहकों के साथ एक ही Server से होस्टिंग देता है।

यह होती है एक प्रकार की Normal होस्टिंग ही है। अगर आप अपना ब्लॉग स्टार्ट कर रहे हैं और आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा Blog Traffic नहीं है या फिर आप अपनी एक बिज़नेस वेबसाइट बना रहे हैं तो HostBet आपके लिए सबसे बेस्ट है.

क्योंकि यह Indian Hosting है जोआपको बहुत सस्ते में मिल जाती है। Hosting In India HostBet Shared Hosting में क्या ख़ास है? वैसे तोमार्किट में बहुत सारे Shared hosting providers हैं पर आपको Hostbet को ही क्यों चुनना चाहिए?

यह सवाल आपके मन में जरूर आया होगा की Shared hosting कहा से लेनी चाहिए. इसके लिए ही हमने कुछ Points को कवर किये हैं जो Hostbet को दूसरे Hosting Providers के Comparsion में क्यों अच्छा बताते हैं.

NVMe SSD Storage :

सबसे मुख्य बात Hostbet Web Hosting आपको NVMe SSD Storage Provide करता है, अधिकतम वेब होस्टिंग वाले आपको SSD Storage ही Offer करते हैं पर NVMe SSD Servers उन SSD Servers से कहीं ज्यादा Fastest होता है.

इससे आपकी Website Speed भी बढ़ती है।

Free SSL Certificate :

दोस्तों Hostbet आपको Shared hosting के साथ फ्री में SSL Certificate भी देता है जो आप अपनी वेबसाइट पर आसानी से लगा सकते हैं और अपनी वेबसाइट को Secure कर सकते हैं.

RAM and ।/O :

RAM का मतलब होता है Physical Memory जो की अधिकतम Providers आपको 512MB से 1GB का देंगे लेकिन Hostbet आपको Provide करता है 2GB की RAM.

जो की आपकी वेबसाइट के लिए लाभदायक है क्योंकि जब आपकी वेबसाइट को कोई विजिट करता है तो आपकी Website का RAM इस्तेमाल होता है और आपकी वेबसाइट में जितना ज्यादा RAM होगा आपकी वेबसाइट उतना ही ज्यादा ट्रैफिक हैंडल कर पायेगी.

LiteSpeed Webserver :

हो सकता है आपने ये नाम कभी सुना न हो तो हम आपको बता दे की Litespeed server क्या होता है, LiteSpeed servers एक तरह की Technology होती है.

इस Technology मदद से आपकी वेबसाइट की कुछ Files जैसे CSS , JavaScript , Images जैसी Hosting Files को आपके Visitors के Browser में ही Save किया जा सकता है.

hostbet litespeed servers performance

इससे होता यह है की जब भी वह User दूसरी बार उसी वेबसाइट को फिरसे विजिट करेगा या आपकी Website के किसी दूसरे Webpage को खोलेगा तो आपकी वेबसाइट पहले से कहीं ज्यादा Fast Load होगी.

क्योंकि आपके विजिटर के ब्राउज़र को यह Servers CSS , JavaScript , Images की फाइल्स फिरसे वेबसाइट से डाउनलोड करके लोड करने की जरुरत नहीं पढने देंगे और आपका Web Browser डायरेक्ट अपने अंदर Saved Files को Load करा देगा.

Hostbet इसी Litespeed server technology का इस्तेमाल करता है.

Free Website Migration.

अगर आप और किसी होस्टिंग कंपनी का इस्तेमाल करते हैं और आप Hostbet से Web hosting लेना चाहते हैं तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि Hostbet आपकी वेबसाइट को दूसरी होस्टिंग से Hostbet वेब होस्टिंग सर्वर पर free में Migrate करके देगा.

आपके पास कितनी Websites है No Matter बिना किसी परेशानी के आपकी सभी Websites/cPanel को hostbet litespeed servers पर Free Migrate कर दिया जायेगा.

किसी भी होस्टिंग प्लान को buy करने से पहले Contact जरुर करे Because इसकी जानकारी पहले होस्टिंग providers को होनी चाहिए.

Support से इसके बारे में बात करे वह आपको इसकी पूरी तसल्ली देदे उसके बाद ही कोई भी Server खरीदना अकलमंदी होती है.

HostBet Hosting Plans.

इतना ही नहीं यह भी देखेगा की आपकी Website Transfer होने के बाद सही चल रही है या नहीं. Hostbet Plans Price की बात करे तो होस्ट बेट की शेयर्ड होस्टिंग की Price बहुत कम है.

इसमें Hostbet की शेयर्ड होस्टिंग में आपको 4 प्लान देखने को मिल जाते हैं जो की इस प्रकार से है.:

HostBet Hosting Plans.

  • Shared Hosting,
  • Reseller Hosting,
  • NVMe SSD VPS,
  • AMD Servers,
  • Intel Core Servers,
  • Intel Xeon Servers,
  • Offshore DMCA Ignored Hosting.

Hostbet Website पर आपको उपर दिए गए 7 प्रकार की Web Hosting Types Offer किये हुए दिखाई देंगे. यदि शुरुवाती वेबसाइट है तो शेयर्ड होस्टिंग कम पैसो में अच्छी वेब होस्टिंग होती है..

Hostbet Shared Hosting Plans.

Hostbet से 4 Plans Shared Hostings के लिए बेहद ही Cheap Price में दिए जाते है. यहाँ से होस्टिंग लेने पर निचे दिए गए अनुसार Benefits मिलेंगे.

यह पूरी तरह से website files, traffic पर निर्भर करेगा की कौनसा plan खरीदना है. जितना Higher Web Hosting Plan होगा उतना अच्छा Website Performance मिलेगा.

Starter Shared Hosting प्लान:

इस प्लान में आप 1 वेबसाइट को होस्ट कर सकते हो और आपको 10GB का NVMe SSD स्टोरेज मिलता है और साथ में आपको एक फ्री SSL Certificate भी मिलता है.

Innovator Shared Hosting Plan:

इस प्लान में आप 3 वेबसाइट होस्ट कर सकते हो और आपको 35GB का NVME SSD स्टोरेज मिलता है और साथ में आपको एक फ्री SSL Certificate भी मिलता है.

hostbest review hostbet shared hosting plans

Professional Shared Hosting प्लान:

Proffessional प्लान में आप 5 वेबसाइट होस्ट कर सकते हो और आपको 50GB का NVME SSD स्टोरेज मिलता है और साथ में आपको एक Free SSL Certificate भी मिलता है.

Business Shared Hosting Plan:

इस प्लान में आप 10 वेबसाइट होस्ट कर सकते हो और आपको 120GB का NVME SSD स्टोरेज मिलता है और साथ में आपको एक फ्री SSL Certificate भी मिलता है.

cPanel Hosting.

cPanel Control Panel दोस्तों Hostbet आपको होस्टिंग के साथ cPanel प्रोवाइड करता है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को आसानी से मैनेज कर सकते हैं.

जैसे फाइल मैनेजर में जाना, डेटाबेस बना आदि और आप One Click में WordPress Install कर सकते है.

cPanel दुनिया का सबसे आसान और सबसे Popular Control Panel है जिसको हजारों लोग इस्तेमाल करते हैं पर कुछ Providers इसे Provide नहीं करते ज्यादा Prices के चलते.

इसमें Hostinger का नाम शामिल है क्योकि वह खुद का hPanel देता है cPanel नहीं. Hostbet आपको Provide करता है cPanel control panel जो की बहुत अच्छी बात है.

HostBet सिर्फ Shared Hostings ही नहीं बल्कि Reseller Hosting, VPS Hostinger और Other Servers Plan भी Provide करते है.

HostBet Speed Uptime And Performance.

मैंने पिछले 30 दिनों का hostbet hosting Speed, server response time और Uptime चेक किया जिसके परिणाम मुझे निचे दिए गए अनुसार मिले.

मैंने इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई Cache Plugin का इस्तेमाल नहीं किया और नाही कोई Speed Optimization किया था सिर्फ Blog बनाया और Hostbet पर Host कर दिया.

अगर आप Top Hosting Speed And Performance चाहते है तो Litespeed Chache Plugin या Wprocket का इस्तेमाल करे. साथ ही में Cloudflare Free CDN का इस्तेमाल करे आपको VPS hosting जैसा ही Best Performance मिलेगा.

Hostbet Uptime की बात करे तो यहाँ भी आपको 99.99% की Uptime garranty दी जाती है. लेकिन एक बात का ख्याल रखे हमें Money back garranty का कोई भी Option यहाँ नहीं दिखाई दिया.

इसीलिए यदि आपको Refund चाहिए तो इसके बारे में पहले बात करे और फिर 30 दिन के भीतर full money refund कर दिए जायेंगे.

Hostbet Trust के लिए सबसे बेहतर TrustPilot पर Review देखे की होस्टबेट का Support, Performance कैसा है. अभी तक आपको 90% से भी ज्यादा Positive Rating मिलेंगे.

hostbet trust hosting in india

यदि आपको इसमें कोई परेशानी होती है future में तो हमें जरुर बताये क्योकि किसी भी web hosting की अच्छी और बुरी बाते सभी visitors तक पहुचने का काम हमारा है.

यदि आपके पास अभी वेबसाइट का ट्रैफिक कम है तो क्यों ज्यादा पैसे को बर्बाद करना. आइये पहले सीखिए, blog को एक मुकाम पर ले जाइये इसके बाद ही Decision ले की आगे क्या करना है तब तक आपको इसकी पहचान हो ही जाएगी.

बात करे Blazing superfast web hosting की तो इसके लिए आपके पास traffic होना चाहिए क्योकि cloudways, digital ocean, chemicloud, fastcomet, hostarmada, hostgator, bluehost जैसे Top 10 web hosting providers पर अपने Webisites को host करना मतलब budget भी होना चाहिए.

Hostbet Discount कैसे पाएं? होस्टबेट फायदे और नुकसान.

वैसे तो Hostbet की वेब होस्टिंग का प्राइस बस 60/- रुपये से शुरू होता है पर आप इस पर और अधिक Discount पा सकते हैं.

जी हाँ, आपको इस पर भी 20% Extra Discount Offer मिल सकता. आपको बस Hostbet Hosting Order करते समय “WELCOME20″ कूपन कोड का इस्तेमाल करना है जिसके बाद आपकी होस्टिंग Price पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट मिल जायेगा.

ध्यान रहे जब भी आपको Hostbet से Web Hosting Buy करनी होगी तो promo code को पहले दर्ज करके Redeem जरुर करे.

किसी भी होस्टिंग के फायदे और नुकसान होते है होने देखे बिना कभी होस्टिंग प्लान न ख़रीदे क्योकि आपको web hosting के नाम पर भी कई hostings देंगे जो peformance में कम या ज्यादा होती है.

आइये देखते है hostbet pros and cons क्या है? आपको क्या अच्छा मिलेगा और क्या नहीं अच्छा मिलेगा.

Host Bet Pros

  • Blazing Fast NVMe SSD Disk Space,
  • Unlimited Bandwidth, FTP Accounts,
  • 10-50 Website MySQL DataBases,
  • Monthly Billing System,
  • Free Website Builder,
  • Free SSL Certificates,
  • Free Weekly Backup,
  • Free CPanel Control Panel,
  • LiteSpeed Webservers,

Hostbet Cons

  • Only 10 Website Hosted,
  • Quick Chat Service Not Available,
Hostbet Web Hosting Plan Buy कैसे करे?

आइये देखते है होस्ट बेट india से hosting plan कैसे buy करना है इसकी जानकारी हासिल करे क्योकि सही जानकारी ही आपको Offer का फायदा दिला सकेगी तब तक नहीं.

Hostbet india hosting कैसे ख़रीदे.
  • सबसे पहले तो होस्ट बेट की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब Store पर click करे.
  • स्टोर में सभी Types Of Website Hostings दिखाई देगी.
  • आपको Shared hosting चाहिए तो उपसर क्लिक करे.
  • इसके बाद शेयर्ड होस्टिंग में कौनसा plan चाहिए उसका चुनाव करे और “Order Now” पर क्लिक करे.
  • ध्यान रहे 1 Website के लिए Starter प्लान और 10 Website Host करने के लिए Business प्लान का चुनाव करे.

इसमें Choose a Domain में आपके पास पहले से उपलब्ध Domain का नाम primary domain के लिए देना होगा. यदि आपको डोमेन और होस्टिंग दोनों buy करने है तो Register a new domain पर क्लिक करे.

hostbet domain selection

पहले से आपके पास मौजूद डोमेन का इस्तेमाल करने के लिए “I will use my existing domain and update my nameservers” इस ऑप्शन पर क्लिक करके Use पर क्लिक करना होगा.

hostbet review hosting plan kaise buy kare

इसके तुरंत बाद Billing cycle में कितने Month और Year का Hosting Plan Hostbet से चाहिए यह Selection करना है. सिलेक्शन हो जाये फिर “Continue” के बटन पर Click करके आगे जाना है.

Hostbet Coupons का इस्तेमाल कैसे करे?

जैसा की हमने ऊपर बताया है की किसी भी plan में जब तक कूपन को रेडीम नहीं किया जायेगा Discount नहीं मिलेगा इसीलिए carefully “Apply Promo Code” में hostbet promo code का इस्तेमाल करे और Checkout पर क्लिक करके पेमेंट करे.

hostbet hosting coupons discount

पुरे एक साल के लिए Best Website hosting सिर्फ “₹582.34 INR” में मिल जाएगी. क्यों क्या आपने अपने लिए होस्टिंग खरीद लिया? कृपया हमें बताये आपका experience क्योकि आपकी राय और Suggestions का हमेशा स्वागत है.

हमने कभी यह recommend नहीं किया की free hosting का इस्तेमाल करो क्योकि यह हमेशा घाटे का सौदा होता है. हा भले ही आप cheap web hosting का इस्तेमाल करो Hostbet reviews आपके लिए इसी का Example है.