Web hosting की जरूरत के बारे मे हर एक blogger और content creator जानता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको अपनी Recommend Fastcomet web hosting review 2024 के बारे में जानकारी देंगे।

Fastcomet review fastcomet web hosting review

बहुत जरुरी था fastcomet review करना क्योकि सच का पता सभी को चलना चाहिए और मेहनत करने वाले Hosting Providers को Support भी करना चाहिए।

जैसे किसी भी वाहनको चलाने के लिए Petrol की आवश्यकता होती है वैसे ही किसी भी website को चलाने के लिए एक Best quality hosting की जरूरत होती है।

होस्टिंग जितनी अच्छी होगी उतने अच्छे से आपकी Website काम करेगी इसलिए कोई भी Web hosting खरीदने से पहले किसी expert की राय लेना हमेशा अच्छा रहेगा।

आज market में कई सारी Web hosting companies है उनमेसे कोनसी Company की वेब होस्टिंग आपके लिए सही है यह केवल एक experience व्यक्ति ही आपको बता सकता है।

fastcomet banner web hosting

इसलिए आपकी इस दुविधा को कम करने के लिए, हम आपके लिए fastcomet Hosting Review 2024 लेके आए है। आशा करते है आपको इस जानकारी से आवश्यक मदत मिलेगी।

Fast Comet History | Fastcomet Reviews.

फ़ास्ट कॉमेट की शुरुवात 2013 से हुई। यह दुनिया के Privately-owned hosting companies में से बेहद Popular Web hosting companies में से एक है।

शुरुवात से आजतक के इस सफर में fast comet ने कई ऊँचाईया हासिल की है। आज fastcomet web hosting का करीबन 50,000 से ज्यादा Personal और Business websites इस्तेमाल कर रहे है।

पूरे दुनियाभर में फ़ास्टकॉमेट के 11 Datacenters है जो अपने आप मे एक बड़ी सफलता है। किसी भी Company के Shared hosting के लिए भी इतने Date Centers Launch करना सचमुच में बड़ी बात है।

वेब hosting service में लगभग दस वर्षों तक काम करने के बाद, वहासे अनुभव पाकर इसके सह-संस्थापकों ने Fast Comet नामक एक नई कल्पना पर काम करना शुरू किया,जिसके लिए पहले चार लोगो की एक छोटी टीम को बनाया गया। जिसका 3 प्रमुख विशेषताए थी समर्थन, सुरक्षा , और प्रदर्शन।.

बहुत मेहनत करने के बाद 2015 में इन 4 लोगो की टीम ने 15 लोगोकी एक company बनाई। उसके बाद 2016 में एक नई वेबसाइट, एक नया पोर्टफोलियो, दुनिया भर में 6 नए डेटासेंटर स्थान और  टीम में बहुत सारे नए लोग जुड़ गए थे। जिसके बाद fastcomet web hosting company दिन पर दिन बढ़ने लगी।

2018 तक करीबन 50000 से ज्यादा clients company के बन चुके थे और 2000 से ज्यादा cloud nodes साथ साथ 70 लोगोकी एक expert टीम भी बन गई।

2019 में कई सारे बदलाव fastcomet ने अपनी strategy में किये,जिसके बाद नए department की शुरूवात की गई जिसमे customer service और नए data centers का निर्माण शामिल हैं।

फ़ास्ट कॉमेट ने ऑस्ट्रेलिया में एक नए डेटा सेंटर के साथ नए दशक की शुरुआत की। इसप्रकार धीरे धीरे अपने infrastructure को बढ़ाते बढ़ाते आज इन्होंने कई सारे servers की शुरुवात की है और आगे बढ़ती जा रही है।

Fastcomet Hosting Plans And Prices.

अगर आप hosting खरीदना चाहते है तो आपको हम कुछ Plans बताने जा रहे हैं। Fastcomet Pricing के अनुसार आपको तीन प्रकार के web hosting प्लान देखने को मिलते हैं।

Shared Hosting ( cPanel Shared hosting).

इस प्लान में आपको एक dedicated server खरीद कर पैसे देने की आवश्यकता नहीं है क्योकि यह Shared cloud hosting है जिसमे आप Fast comet की किसी एक server पर बहुत सारे लोगों के साथ sharing डाटा रख सकते है।

किसी नए Bloggers के लिए यह hosting यह होस्टिंग एक new opportunity और सबसे लाभदायक है।  सबसे मजे की और अच्छी बात Top वेब होस्टिंग होने के बावजूद इसमें आपको पैसा भी कम देना पड़ता है।

Fastcomet shared hosting में कुल 3 plans दिए जाते है जिनमे FastCloud, FastCloud Plus और FastCloud Extra आदि। ध्यान रहे जितना Higher Plan लेंगे उतना अधिक लाभ होता है।

  • Budget Pick

     
     
     
     
     

    FastCloud

    • For 1 Website
    • Free Domain Transfer
    • cPanel & Softaculous
    • Free Website Transfer
    • 15GB SSD Storage
    • 7 Daily Backups
    • Free CDN
    • Free Lest Encrypt SSL
    • 2 GB Ram
    • Unlimited FTP & Databases
    • 2 Cores CPU
    • 24/7 Human support
    • 45 Days Money Back
  • Best Value

     
     
     
     
     

    FastCloud Plus

    • Unlimited Websites
    • Free Domain Transfer
    • cPanel & Softaculous
    • 3 Website Transfer Free
    • 25GB SSD Storage
    • 7 Daily Backups
    • Free CDN
    • Free Comodo SSL
    • 3 GB Ram
    • Unlimited FTP & Databases
    • 4 Cores CPU
    • 24/7 Human support
    • 45 Days Money Back
  • Premium Pick

     
     
     
     
     

    FastCloud Extra

    • Unlimited Websites
    • Free Domain Transfer
    • cPanel & Softaculous
    • 3 Website Migrate Free
    • 35GB SSD Storage
    • Free Cloudflare CDN
    • Free Comodo SSL
    • 6 GB Ram
    • Unlimited FTP & Databases
    • 30 Daily Backups
    • 6 Cores CPU
    • LiteSpeed Servers
    • Varnish & Memcached Accelerator
    • Free Site Builder
    • Free Private DNS
    • Free Rocket Booster Pack
    • 24/7 Human support
    • 45 Days Money Back Garranty

Fast cloud Shared hosting Plan यह प्रति माह $9.95 से शुरू होता है लेकिन अभी 70% छूट के कारण सिर्फ $2.95 में मिल रहा है।

वही Fast Cloud Plus यह Per Month के लिए $14.95 से शुरू होता है लेकिन अभी 70% छूट के कारण सिर्फ $4.45 में मिल जायेगा यह बहुत अच्छा है।

Fastcomet review shared hosting plans

सबसे अच्छी और फायदेमंद तो यह Fast Cloud Extra Plan हम तो इसे ही Recommend करते है क्योकि इसमें कई सारे Features extra मिलते है जिसमे Premium SSL, Rocket Booster Pack, Extra Ram और Storage शामिल है.

ऐसे आकर्षित hosting plans को फ़ास्ट कॉमेट 70% तक का Discount दे रहा है और हमारी तरफ से Extra 5% Discount के लिए निचे दिए गए Magical Link पर Click करे और Promo Code के लिए Live Chat या फिर Contact Form का इस्तेमाल करे।

Important – ध्यान रहे यह Promo तभी लागु होगा जब निचे दी गयी लिंक पर क्लिक किया जायेगा।


FastComet Cloud VPS Hosting.

यह Advance Managed Cloud hosting है जिसमे कोई Sharing शामिल नहीं होगी। इसमें Cloud 1, Cloud 2, Cloud 3 और Cloud 4 यह 4 Plan शामिल है।

Cloud 1.

Single 2.50GHz Core आएगा, 2 GB ECC RAM शामिल है, 50 GB SSD Space मिल रहा है, 2 TB की Bandwidth मिलेगी, Single-Core 2.5GHz CPU Power शामिल है।

इतना ही नहीं cPanel/WHM/Softaculous मिलेगा, 2000 Mbps Network Out है, Free Domain Transfer, Free SSH Access कर सकते है, Free Website Transfer हो जायेगा, मुफ्त में बिना Renewal पैसे दिए Free Domain Transfer कर दिया जायेगा और पूरी Free Site Setup करके दिया जायेगा।

Cloud 2.

Cloud 2 Fastcomet होस्टिंग में 2 x 2.50GHz आएगा, 4GB की RAM शामिल है, 80GB SSD Space आएगा, 4TB Bandwidth मिलेगी और Dual-Core 2.5GHz CPU Power के साथ आता है ।

Fastcomet review cloud vps hosting plans

4000 Mbps Network Out, एक क्लिक में इनस्टॉल कर सके एसा Softaclous आएगा. Free Domain Transfer करके मिलेगा, Free SSH Access कर सकते है, मुफ्त में Free Website Migrate करके देंगे, मुफ्त में Free Domain Transfer हो जायेगा और पूरी Free Site Setup करके दिया जायेगा।

Cloud 3.

ऊपर दिए अनुसार सब कुछ इस Plan में शामिल है लेकिन इसमें extra features दिए जायेंगे जैसे 8 GB RAM, 4 x 2.50GHz Cores और Quad-Core 2.5GHz Server, 5 TB Data Transfer, 8 GB ECC RAM, Unlimited Websites होस्ट करो, 5000 Mbps Network Out तथा cPanel/WHM/Softaculous शामिल है।

Cloud 4.

Cloud 4 इस Plan में Performance के लिए कई Extra Layers जोड़े गए है जैसे की 320 GB SSD Space, 16 GB RAM, 8 TB Bandwidth, Hexa-Core 6 x 2.50GHz Server, Free Website Backup, Free cPanel Transfer, Free CloudFlare CDN, 6000 Mbps Network Out और भी बहुत कुछ इसमें शामिल है।


FastComet Dedicated CPU Servers.

आपको बता दें कि फ़ास्ट कॉमेट की Shared hosting, Cloud VPS होस्टिंग के अलावा Dedicated servers और Fastcomet Site Builders जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है और उन सब में भी आपको इसी प्रकार के प्लान देखने को मिलेंगे।

यह सभी Fully Managed Dedicated Servers है जो AMD EPYC CPU Technology पर आधारित है। जब आपकी वेबसाइट पर या फिर Application प्रोजेक्ट का Performance तेजी से बढ़ रहा है और प्रति दिन 100% CPU इस्तेमाल कर रहा है तो उस समय इस तरह के Dedecated Servers बढ़िया होते है।

यह Plans बहुत महंगे होते है क्योकि इनकी Technology को Manage करना बिलकुल आसान नहीं होता है। इनमे भी 4 तरह के Dedicated hosting Plans देखने को मिलते है जिसमे DS 1, 2, 3 और 4 शामिल है।

Fastcomet review dedicated hostings

ध्यान रहे इसके Features Fully Managed, SSD Servers, Rapid Provisioning, Completely Scalable, Powered by cPanel, Backup & Snapshots और 100% Satisfaction तथा Money Back Guarantee के साथ उपलब्ध है।

यह Plans यदि चाहिए तो इनमे North America, Europe और Asia के कई Servers शामिल है जिनका चुनाव अपने Visitors को देखकर किया जा सकता है।

इस तरह फ़ास्ट कॉमेट की Shared, VPS Cloud और Dedicated CPU Servers Plan मिलते है। इसके अलावा WordPress hosting, Opencart, WooCommerce Hosting और Site builder Plan भी शामिल है जो शेयर्ड होस्टिंग पर ही आधारित है इसलिए इनके बारे में जानने के लिए ऊपर दिए गए


FastComet Web Hosting Pros & Cons.

इस दुनिया में हर चीज दो धारी तलवार की तरह काम करती है ठीक उसी सिद्धांत पर चलते हुए इस कंपनी के कुछ नुकसान या कमियां भी हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे बताते है।

इस होस्टिंग के नुकसान नहीं मिले But फायदे फ़ास्ट कॉमेट इस्तेमाल करने के लिए बहुत मिले जो निचे दिया गए है। सस्ती नहीं सबसे अच्छी होस्टिंग खरीदो क्योकि यह आपके लिए कमाई का जरिया बनेगा।

फ़ास्टकॉमेट क्यों इस्तेमाल करना चाहिए?

fastcomet widget (1)

Fastcomet Pro’s

  • फ़ास्टकॉमेट Speed में लाजवाब है.
  • Server Response Time और Performance में बढ़िया है.
  • In-House Website Builder जैसी सुविधाएं भी यह दी गई है.
  • Global Server Network का फायदा जो Mumbai और Singapore Datacenters के साथ आते है.
  • मुफ्त दैनिक बैकअप भी देते है जिससे डेटा को समय पढ़ने पर ले सकते है.
  • Free domain transfer सुविधा भी दी जाती है और Security की तरफ अच्छेसे ध्यान दिया जाता है.
  • Free Website Transfer में आपकी सभी Websites को Old Servers से New Servers पर transfer कर देंगे.
  • Technical support बेहद ही अच्छा है, 24×7 Hosting के लिए Support यह provide करते है।
  • 45 दिनों की Best fastcomet refund policies भी है, जिस वजह से customers का विश्वास बढ़ता है.

Fastcomet Con’s

  • कुछ बेहद जरूरी और अच्छे अच्छे features को लॉक करके रखा गया है। केवल premium plans के बाद ही उन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • Limited डिस्क स्पेस दी जाती है।

एक अच्छी बात हमें देखने को मिली है के fastcomet india में भी कई अधिक Customers का दिल जीत चूका है जिसकी वजह से Indian datacenters दे दिए है।

हमने इसका इस्तेमाल किया है तथा अभी भी hindimepadhe blog hosted on Fastcomet FastCloud Extra Server पर। हमारा Experience आपको जरुर आश्वस्त करेगा इसमें कोई संदेह नहीं।

इसी लिए fastcomet india review लिखकर सभी Indian users को सही और गलत की जानकारी इस Article की Help से दे रहे है।


FastComet Speed और Uptime.

किसी भी होस्टिंग की speed और uptime क्या है यह जानना बहुत आवश्यक है क्योंकि इन दो बातों के आधार पर हम यह तय करते है कि उस कंपनी की hosting कितनी अच्छी है।

Speed Check.

Blog Speed हर एक website के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और काफी ज्यादा मायने रखता है। तेज़ वेबसाइटें बहुत अधिक ट्रूरैफिक, बेहतर SEO, ज्यादा conversion rate तथा Best customer satisfaction देती हैं।

इन सभी वजह से अच्छे परिणाम भी देखने को मिलते है क्योकि Fast Website Loading speed यह Bounce rate कम करने के लिए भी फायदा पहुचाता है।

Fastcomet review fast comet speed

Slow speed वाले सभी webpages को users कभी पसंद नहीं करते और परिणाम स्वरुप bounce rate बढ़ जाता है जिसकी वजह से search engines कभी Website penalize करने में चुकते नहीं।

इसकी स्पीड सरहनीय और बेहद अच्छी है जिसमे हमें Average Response Time यह 0.47ms, Average Load Time CLS – 0.03 और Reasonable Under Load तक़रीबन 0.76 इतना मिल रहा है।


Uptime Test.

इसका मुख्य उद्देश्य ही है की होस्टेड साइट को कहीं से भी, कभी भी एक्सेस करने योग्य बनाना। कई Data Centers होने की वजह से Fastcomet performance भी अच्छा रहा है.

Speed के बाद हमें Best Uptime मिला है। आप देख सकते है FastComet Uptime 99.99% की Garranty देता है लेकिन पिछले 30 दिनों में हमें यह 100% Uptime मिला हुवा है।

Fastcomet review uptime performance

हर server का अपटाइम निर्धारित करता है कि उसकी Service इस्तेमाल करने योग्य है भी या नहीं। हमारा यही प्रयास है की सही को दर्शाया जाए और आपको कम दाम में सर्वोत्कृष्ट वेब होस्टिंग सुझाई जाये।

इस संबंध में अगर कहा जाए तो पिछले 4 सालो में भी काफी आचा FastComet hosting uptime performance रहा है। मेरी सभी Websites WordPress पर है जो की काफी तेज और अच्छी अपटाइम पर टिकी है।

fastcomet widget
Verified
Top Pick

Buy 100% Uptime Fastcomet Hosting

यहाँ दिए गए Magic लिंक 70% का Discount Fastcomet hosting के लिए मिलेगा जो Best Server Response Time देगा..
17 People Used
7 Only Left
Rating
5
 
 
 
 
 
On-Going Offer

2019 में औसत अपटाइम 99.99% रहा है, 2020 में 99.98% वही वर्ष 2021 में 100.00% और 2024 में यह शानदार 100% uptime मिला है इससे Fastcomet Recommended Hosting है इसमें कोई शक नहीं है।

छह महीने में मात्र 5 मिनट का डाउनटाइम देखा गया है जो अपने आप बिल्कुल शानदार है क्योकि server maintaned करने के लिए इतना समय तो बहुत कम है.

जबकि देखा जाए तो कई best hostings भी एसी है जो Servers को Manage और Maintanance के लिए लगभग 6 महीने के अंतराल के लिए 1-4 घंटे तक Down होती है।


Fastcomet Coupons.

इस कंपनी के साथ बहुत सारी अच्छी बातें जुड़ी है जिन्हें जानने के बाद आप इस कंपनी के कस्टमर बनना चाहेंगे। हम आपको क्यों Fastcomet को Recommend करते है क्योकि Fastcomet Coupon Codes को हमेशा जारी करता रहता है।

इन Fastcomet coupon code 2024 से Beginners को बहुत फायदा भी पहुच पायेगा और वह अच्छा-खासा 75% Discount Fast comet Promo Code के द्वारा पा सकते है।

इसकी एक अच्छी बात है Fastcomet black friday Deals पर और भी ज्यादा 80% तक का Discount Shared hosting Plans पर देता है जो दिल को छू जाता है।

लेकीन ध्यान रहे यह Black Friday Deals पुरे वर्ष में मात्र एक बार November-December महीने के बिच में आता है। अगर आप और अधिक होस्टिंग पर छूट चाहते है तो आपको इंतजार करना होगा BF Deals का।

हम आपको फास्ट कमेंट की कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं जिससे आपको आत्मविश्वास आएगा की वास्तव में फ़ास्ट कॉमेट के साथ अपनी वेबसाइट को होस्ट करना फायदे का सौदा होगा।

जरुरी – ध्यान रहे जब तक हमारे दिए गए link पर click नहीं करेंगे और fastcomet hosting coupon code का यह promo code इस्तेमाल नहीं करेंगे तब तक 75% Off नहीं मिल पायेगा।


FastComet Promo Codes.

प्रोमो कोड एक ऐसी सुविधा होता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी Products की कीमत घटा सकते है। यह codes कंपनी के तरफ से दिया जाता है ताकि उनका कस्टमर अच्छी से अच्छी खरीदारी कर सके इसके बारे में कुछ जानकारी नीचे दी गई है।

ProductPrice

FastCloud Hosting PlanBadge Text

  • HAHOT60
Price 60% Off

FastCloud Plus Web Hosting Plan

  • HOHO70
Price 70% Off

FastCloud Extra Share Hosting Plan

  • Activated Deal
PriceUse 75% Off Code

FastComet Cloud Web Hosting

  • 20% Off
Activated Deal 20% Off Cloud VPS

हर समय इतना Discount शायद ही कोई होस्टिंग कंपनी दे पाए जो यहाँ पर मिलता है । यही फायदा है की इन प्रोमो कोड्स के सहायता से वेब होस्टिंग में थोडीसी ज्हैयादा मिल जाती है।

अधिक Shared hosting fastcomet discount के लिए आप Live chat के जरिये या फिर Contact form के जरिये हमसे भी Contact कर सकते है हम आपको इसमें पूरी help करेंगे।


Fastcomet Customer Support.

बिना Experience के ही अच्छा Support बता देना यह गलत होता है इसी लिए पहले इस्तेमाल करो फिर विश्वास करो यह हमारे साथ हुवा है इसी लिए आपको Fastcomet Support Excellent है यह बता सकते है.

इतना ही नहीं Fastcomet Support तो इतना अच्छा है की आपको वह समझाने के लिए मेरा एक Experience आपके साथ Share करना चाहता हु.

एक समय किसी Technical Problem की वजह से मेरी Website की Images Load नहीं हो पा रही थी तो मैंने उसके लिए Fastcomet Hosting Support Team से Live Chat से Support किया तो उन्होंने मुझे बताया की Wp_Content के Upload Folder में जो Images है वह 2021 से 2024 URL में Redirect हो रही है जिससे यह Issue आ रहा है.

तो मैंने उनसे समाधान पूछा तो उन्होंने समाधान बताया की पहले check करे की कौनसी Images में यह Problem आ रहा है. उन सभी Images को 2019 के Folders से निकालकर 2024 में Upload करे जिससे यह Issue सही हो जायेगा.

इसे देखते हुए मुझे थोडा असहज हुवा क्योकि यह एक जटिल काम है और इसमें मेरा काफी समय जायेगा तो मैंने उनसे कहा की इसमें मुझे बेहद समय लग जायेगा.

इसीलिए मैंने उनसे Request किया की आप ही मुझे 5 दिन पहला Backup Restore करदे तो उन्होंने इसके लिए सिर्फ 30 मिनट का समय लिया और मेरा काम कर दिया.

यह बहुत ही अच्छा और सुखद अनुभव था एसा नहीं है बल्कि इसतरह कई Hosting Problems आते है जिनका वह Solutions करते भी है.

यह एक International Based Web Hosting होने की वजह ISD Calls पर Call करना पढ़ता है लेकिन मुझे इसकी कभी जरुरत ही नहीं पढ़ती क्योकि मेरा काम Ticket Generate करते ही हो जाता है.

इसी लिए Fastcoment Call Support, Live Chat और Email Support सब कर सकते है जो एक Superfast ही नहीं बल्कि बेहद सुखद Solution भी देता है.


How To Buy Web Hosting From FastComet?

Fastcomet Account बनाने के लिए Process काफी आसान है और इसमें कुछ ही लगते है। Fast Comet के साथ वेब web hosting के लिए New Account बना सकते है।

बस नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे फिर आपका account fastcomet पर बन जाएगा जिसके बाद आप अपनी hosting प्लान को चुनकर ले सकते है।

Step 1 – Fastcomet के website पर जाइए.

सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सीधा वेबसाइट पर जा सकते है। fastcomet com यह इनकी Official Website है जिसका इस्तेमाल करके वेब होस्टिंग खरीदते है।

Step 2 – Web hosting Plans का चयन करें.

पहले fastcomet client login बनाना होगा उसके लिए यहापर आपकी पसंदीदा वेब hosting प्लान को चुनने के लिए कहा जाएगा। 

Fast Comet के सभी Price के बारे मे हमने आपको ऊपर विस्तार से बता ही दिया दीया है, इसमे 3 प्रकार की Web hosting सुविधाएं होती है।

किस प्लान में कितने वेबसाइट होस्ट कर सकते है?

  • पहले प्लान में सिर्फ 1 वेबसाइट को होस्ट कर सकते है।
  • दुसरे प्लान के लिए Unlimited वेबसाइट को होस्ट करें।
  • तीसरे Plan में Rocket Loader Resources के साथ असीमित वेबसाइतो को host करने का अनुभव मिलेगा।

यदि आपको किसी एक वेबसाइट को होस्ट करने के लिए तैयार हैं, तो पहला FastCloud पैकेज एकदम सही होगा। यदि आपके पास कई website Start करने की भविष्य की योजना है, तो Fastcloud Plus और तीसरा सबसे बेहतर FastCloud Extra है जो Features, Price और Performance के लिए भी प्रभावी है।

Step 3 – अपनी वेबसाइट का नाम डाले।

यदि आपने Decide कर लिया है की आपको पहले Plan के साथ जाना है तो “GET STARTED” पर Click करे। अपनी hosting योजना चुनने के बाद, अभी आपको अपने Domain का नाम यहाँ दर्ज करना है। FastComet आपको यहांपर 2 विकल्प देता है जिसमे से आपको एक चुनना है।

  • पहला विकल्प – एक फ्री डोमेन लेने के लिए।
  • दूसरा विकल्प – आपके पास डोमेन है और आप उसके साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।

यदि आपके पास डोमेन नाम नहीं है, तो FastComet आपको एक Free Domain भी देता है। यह डोमेन का नाम आपको hosting package के साथ ही मुफ्त में दिया जाता है।

यह डोमेन नाम जीवन भर हमेशा मुफ्त रहेगा जब तक कि आप इनकी hosting को इस्तेमाल करते रहोगे। इसके अलावा यदि आपके पास पहले से ही एक डोमेन नाम उपलब्ध है तो आपको दूसरे विकल्प को चुनना है।

इसके लिए सिर्फ आपको sign up करके use this domain पर क्लिक करना है। ध्यान रहे यदि आपको Free domain भी चाहिए तो आप Register a Domain पर क्लिक करके Register करे।

Step 4 – Account Information मे अपनी जानकारी डाले.

आपको I’m a New Customer यहापर अपनी कुछ जानकारी देनी होती है वो भी बिल्कुल सही ,जैसे की आपका नाम,पता,फ़ोन नंबर, ईमेल आदि।

  • First Name और Last Name लिखे,
  • Email दर्ज करे और Master Password बनाये,
fastcomet review new account information
  • Country, State और Region का चुनाव करे,
  • Zip Code, City और Address को Enter करिए,
  • अब Phone में अपना Mobile number दर्ज करना होगा.

 

Step 5 –  Addons और Data Cener Select करें

Hosting खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपको किसी खास प्रकार के अन्य सुविधा की जरूरत नहीं है तो उस Addons को ना खरीदें।

FastComet दुनिया भर के 8 अलग-अलग डेटा केंद्रों से अपनी वेब hosting सेवाएं दे रहा है। आप अपने target location को इसमे Select कर सकते हो।

डाटा सेंटर का Location आप की लोकेशन से जितना करीब होगा आपको उतनी ही अच्छी hosting Performance का लाभ मिलेगा।

fastcomet review addons

EXTRAS में कुछ Addons शामिल है जैसे Search Engine Submission, Search Engine Optimization (SEO) Audit और Google SiteMap जिसकी आपको जरुरत नहीं है तो उन्हें Uncheck करे।

Step 6 –  बिलिंग करने का तरीका चुनें.

यहां, आपसे आपके पसंदीदा Hosting Period के बारे में पूछा जा रहा है। मेरी यही राय है कि आप मासिक बिलिंग चक्र को चुनने के बजाय 12 महीने, 24/m या फिर 36/m का चयन करें यह आपके पैसों की बचत करेगा,और हर बार आपको Hosting Renewal नही करना पड़ेगा।

Fastcomet Review hosting price and data centers

यदि आपका काम आगे की वर्षो तक चलाने की आपकी योजना है तो और आप अधिक बचत करना चाहते हैं तो मैं आपको 12-36 महीने की योजना के साथ जाने की सलाह दूंगा।

यह आपके अधिक पैसे बचाएगा और कई सारी सुविधाएं आपको fastcomet web hosting के द्वारा दी जाएगी। यहापर में आपको fastcomet की एक और विशेषता बताना चाहूंगा वह यह कि,आपको हर वर्ष यही मूल्य इस प्लान के लिए देना है।

Fastcomet review payment

यही बात मुझे और ज्यादा लाजवाब लगी है क्योकि fastcomet Renewal भी इसी Price हो जायेगा और किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी या Tax fastcomet नही लगाता है।

Step 7 – बिलिंग जानकारी दर्ज करें.

यहां, यह आपको अपने आदेश को अंतिम रूप देने के लिए अपनी भुगतान जानकारी डालने के लिए कहेगा। यदि कार्ड से Payment करते है तो Card Number, Expiry Date और CVV आदि दर्ज करे।

यदि PayPal से Payment करते है तो Complete Order पर Click करके आगे बढे और PayPal email और PayPal Account Password दर्ज करके Payment करना होगा।

Fastcomet review discount and promo code

आप देख सकते है किस तरह हमने फ़ास्ट कॉमेट का FastCloud Plan सिर्फ “$29.85” में ख़रीदा जो $119.40 में आता है मतलब कुल मिलाकर हमें “$89.55” याने की Fastcomet Web hosting 75% Discount मिला है जो हमारे Magical Link से Possible है।

Click Magical Link

आप सभी प्रमुख क्रेडिट कार्ड, Debit Card या PayPal से भुगतान कर सकते हैं। भुगतान के बाद, आपका FastComet New Account Activate हो जाएगा।

सभी आवश्यक जानकारी को पूरा करने के बाद, “खाता बनाएँ” पर क्लिक करें। फिर आपको भुगतान पृष्ठ पर ले जाया जाएगा चाहे वह Credit card हो या PayPal भुगतान आपके सुविधा अनुसार चुनकर Payment कर दे।


होस्टकॉमेट के बारे में पूछे गए सवाल.

इस प्रकार बताए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करने के पश्चात आप Fastcomet web hosting service पूर्ण लाभ उठा सकते हैं।

Fastcomet free trial देता है?

नहीं Fast comet hosting free trial नहीं देता है लेकिन 45 days की Money back policy होने की वजह से इस्तेमाल करो अगर पसंद नहीं आये तो Refund मिलता है.

Chemicloud vs fastcomet Best कौनसा है?

इन दोनों में बहुत साम्य है लेकिन fastcomet में ज्यादा ram, disk space और hardware दिए जाते है इसीलिए ज्यादा Resources के लिए fastcomet best है. लेकिन performance, speed और uptime के लिए दोनों सही है.

इस होस्टिंग में एक और खास बात है जो अन्य होस्टिंग providers नहीं offer करते. यदि आपको old hosting पसंद नहीं आता है और fastcomet buy करते है तो आपको unused hosting पर कुछ मुवावजा भी चुकाया जाता है.

Fastcomet cPanel देता है?

फ़ास्ट कॉमेट में सबसे अच्छा और Most Popular Control Panel cPanel Free में Shared Hosting के साथ में दिया जाता है .

Fast Comet के Data Centers कहा पर स्थित है?

fastcomet के servers पुरे World में 11 जगह पर स्थित है जिनमे Asia के लिए Singapore, Tokyo, India में Mumbai शामिल है, United States में Chicago, Toranto, Dallas और Newark यह 4 Datecenters उपलब्ध है, Europ में भी London, Amsterdam तथा Franfurt शामिल है, Australia में Sydney यह डाटा सेण्टर फ़ास्ट कॉमेट का स्थित है.

FastComet Paymenet Option कौनसा है?

Fastcomet Plan purchase करने के लिए Credit card या PayPal इनमे से एक होना जरुरी है.

फ़ास्ट कॉमेट पर होस्टिंग buy करते समय मेरा Debit Card नहीं ले रहा है?

यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड या PayPal नहीं है तो Debit card भी इस्तेमाल कर सकते है But वह American express (Apex), Visa, Maestro या फिर MasterCard से भी Payment कर सकते है लेकिन वह International Transaction Enable होना चाहिए.

FastComet Support कैसा है?

इससे पहले हिंदी सपोर्ट के लिए बहुत सी होस्टिंग मिली लेकिन इसके जैसा performance और support हमें नही मिला है. Outstanding support यहाँ पर आपको मिलेगा. बल्कि इतना ही नहीं जब तक आपकी Query या Problem Soul नहीं किया जायेगा आपका समाधान वह करते रहेंगे.

उम्मीद करते हैं fastcomet hosting reviews को विस्तार पूर्वक पढ़ने के बाद आप होस्टकॉमेट कंपनी की होस्टिंग सुविधा के बारे में पूर्ण जानकारी मिली होगी.

अगर आपको लगता है कि इस लेख में आपको सभी प्रकार की जानकारी दी गई है और इससे आपको लाभ हुआ है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें और अपने विचार हमें बताना ना भूलें।

fastcomet vs bluehost – चेक Bluehost Review

fastcomet vs hostgator – देखे Hostgator Review

fastcomet vs hostinger – चेक Hostinger Review

Check Our All Hosting Review Here

आप इसे खरीदने के बारे में सोच रहे होंगे यह अच्छी बात है आपने Fastcomet hosting speed test को पूरा पढ़ा इसके लिए आपका शुक्रिया।