इससे पहले भी हमने फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल्स क्या है इसके बारे मे पूरी जानकारी दी है. हमे ख़ुशी है की सभी publisher अब facebook instant articles setup करने से पहले इसके सभी फायदे और नुकसान को अच्छी तरह समज भी रहे है.

Facebook Instant Article Setup Kaise Kare
Facebook Instant Article Setup Kaise Kare

कई beginners जब फेसबुक पर ads को fb pages पर लगा देखते है तो उनके मन मे इसके बारे मे और अधिक जानकारी पाने की इच्छा उत्पन्न होती है. इसके पीछे का एक main reason भी है जैसे फेसबुक से पैसे कैसे कमाए fb इंस्टेंट अर्टिकल सेटअप करके जल्दी से.

फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल काम कैसे करता है?

fb इंस्टेंट आर्टिकल approved करना इतना आसान तो नहीं है. पहले इसके सभी rules publishers को पढ़ लेने चाहिए तभी फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल के लिए apply करना चाहिए.

fb इंस्टेंट आर्टिकल्स फेसबुक pages पर share किये गए articles या फिर video के बिच लगाये गए ad units के जरिये ads display करता है.

फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल्स android और ios mobile application मे fast load करने वाला html documents है.

Instant articles approval मिलने के बाद smartphones पर यह amp की तरह ही और अधिक articles या video को optimize करके users तक फेसबुक के जरिये पहुछाता है.

फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल यह standardized markup language याने की एक xml documents की तरह interactive functionality लागू करने के लिए इस्तेमाल होने वाला fast mobile performance page है.

आपने देखा होगा की news website वाले fb इंस्टेंट अर्टिकल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है जिनके तत्काल इनके आर्टिकल्स को rank मिल जाती है और वेबसाइट के साथ-साथ boosting के सिवाय अच्छी-खासी income generate कर लेते है.

Facebook Instant Articles Rules.

फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल का इस्तेमाल करने से पहले इसकी requirement हर publisher को पढ़ लेनी चाहिए क्योकि काफी ज्यादा facebook instant approval reject हो जाते है.

  • इंस्टैंट आर्टिकल का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक website या iOs/android application होना चाहिए.
  • एक facebook page होना चाहिए जिसपर पहले से ही 10-20 articles share किये गए हो.
  • जिस articles को आप तत्काल डिस्प्ले होने के share करने वाले है वह आपकी website या application से उड़े हो याने की आप ही owner होने चाहिए.
  • fb इंस्टेंट आर्टिकल का इस्तेमाल करने के लिए वेबसाइट या एप्लीकेशन कम से कम 3-6 महीने पुराणी होनी चाहिए क्योकि एकदम से नयी बनाई गए web या app पर instant article approved नहीं किया जाता.
  • फब इंस्टेंट आर्टिकल्स ads केवल तेरह साल और उससे अधिक उम्र के दर्शकों के लिए दिखाई जाने चाहिए.
  • साथ ही यह भी ध्यान रखे की website या aps मे किसी प्रकार के कोई अधूरे आर्टिकल्स, broken links या फिर under construction mode enable न हो.
  • तत्काल लेख प्रदर्शित करने के लिए एसे articles जिसमे illegal, misleading और भ्रामक हो या फिर जो एसे उत्पाद भेचने को बढ़ावा देते है जैसे अश्लील साहित्य को बढ़ावा देना, वयस्क उत्पाद या सेवाएं को दीखाना अमान्य है.
  • यौन युक्तियां या भ्रूण हत्या संबंधी लेख प्रदर्शित करना, hacking की जानकारी देना , हिंसा फैलाना, आकस्मिक डेटिंग, हथियार की बिक्री, जासूसी कैमरे के बारे मे, नकली समाचार या ऐसी कोई भी चीज़ जो किसी अन्य श्रेणियों के भीतर आती है अमान्य कर दिए जाते है.

इसप्रकार फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल्स के लिए requirement रखी गयी है. जब भी कोई publisher fb इंस्टेंट आर्टिकल setup करनी की सोचे इससे पहले ऊपर दिए गए सभी facebook instant articles policies को follow करे.

Facebook Instant Articles Setup कैसे करे?

ऊपर आपने जान लिया होगा की फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल काम कैसे करता है, facebook instant articles के फायदे और नुकसान क्या है और इसके लिए requirement क्या होनी चाहिए. चलिए अब देखते है fb instant articles setup कैसे करते है.

Step 1.

  1. सबसे पहले Facebook Instant Articles की वेबसाइट पर जाये और नया  FB Instant articles का खाता बनाए.
  2. Sign Up पर क्लिक करे.
  3. Facebook लॉग इन करे.

Step 2.

  • अपने किसी भी Facebook Pageको  निचे दी गयी इमेज अनुसार चुने जिस पर आपको इंस्टेंट आर्टिकल्स पब्लिश करने है.
  • Agree पर क्लिक कीजिये.
Facebook Instant Articles setup guide
Facebook Instant Articles setup guide
  • Access Instant Articles Tools पर क्लीक करे.
  • Continue पर क्लिक करे.

Step 3.

  • अगले स्टेप में निचे दी गयी इमेज के अनुसार Step 1: Set Up Instant Articles में Connect Your Site के सामने Authorize Your Site पर क्लिक करे.
Facebook Instant Articles authorized your site
Facebook Instant Articles authorized your site
  • अब इमेज अनुसार Tools सेक्शन के Connect Your Site में Url में अपनी वेबसाइट का यूआरएल दर्ज करे.
Facebook Instant Articles connect our site
Facebook Instant Articles connect our site

Step 4.

  • जैसे ही आप अपनी web का url दर्ज करेंगे निचे एक Meta tag दिखाई देगा.
  • उस Meta Tag कोड कॉपी करे और अपने वेबसाइट की थीम के Header.php के <Head> सेक्शन में पेस्ट करे.
  • मेटा टैग पेस्ट करने के बाद Claim url पर क्लिक कीजिये.
    अब अगले स्टेप में आपको Successfully का मेसेज मिलेगा जो निचे दिए गए इमेज अनुसार होगा.
Facebook Instant Articles url claimed approval status
Facebook Instant Articles url claimed approval status
  • अगले स्टेप में Instant Articles के लिए RSS Feed एड करना होगा. जानिए निचे दिए गए तरीके अनुसार Instant Articles Feed WordPress Blog के लिए कैसे activate करे.

Fb Instant Article Rss Feed को Official instant articles plugin से Activate करे.

FacebookInstant Articles का इस्तेमाल करने के लिए क्या किया जाना चाहिए? यह कैसे possible हो पायेगा? क्या है प्रक्रिया फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल ads दिखाने की यह जान लीजिये.

Step 1.

Step 2.

  1. जिसके बाद Instant Articles Settings पॉपअप विंडो ओपन होगी जिसमे your feed was updated successfully. Feeds are refreshed multiple times every hour इस तरह का successfully एक्टिवेशन का massage generate होगा.
  2. Ok दबाये.

ध्यान रहे आपका Rss feed url निचे दिए गए अनुसार होगा. सिर्फ हमारे डोमेन को आपके डोमेन में replace करे और Production RSS Feed में दर्ज कर दीजिये and ok कर दीजिये. जैसे https://hindimepadhe.in/feed/instant-articles.

इस प्रकार से rss feed enable होने पर अब आखिर मे Facebook Instant Articles plugin wordpress को configure करना है.

Facebook Instant Articles wordpress plugin Setup Kaise Kare?

अब अगले स्टेप में हमने जो Wp Plugin को इनस्टॉल किया था उसको configure करना होगा जिसमे Facebook App id और App secret ऐड करना होगा.

उसके लिए हमें एक instant articles facebook app बनानी होगी जो की काफी आसान काम है. निचे दी गयी जानकारी फॉलो करे.

Step 1.

  1. अपना WP Login करे.
  2. फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल plugin install करे.
  3. WordPress डैशबोर्ड में Instant Articles पर क्लिक करे.
  4. आगे image मे दिए अनुसार Get Started पर क्लिक करे.
Facebook Instant Articles get started
Facebook Instant Articles get started

Step 2 .

  1. नया App Id बनाने के लिए Get App ID पर क्लीक करे.
  2. निचे बताई गयी फोटो अनुसार आपके फेसबुक पेज का नाम लिखे.
  3. आपका Email ID जो इमेज में दिख रहे अनुसार दर्ज करेऔर Create App id पर क्लीक करे.
Facebook Instant Articles Create App ID
Facebook Instant Articles Create App ID
  1. अगली स्टेप में Captcha Code भरे.
  2. Ok पर क्लिक कर दे.
  3. Submit पर क्लिक कर दे.

Step 3.

  • निचे दिखाई गयी इमेज अनुसार Get Started with the Facebook SDK के सामने दिख रहे Choose Platform पर क्लिक कीजिये.
Facebook Instant Articles choose platform
Facebook Instant Articles Create App ID
  • अगले स्टेप में पॉपअप आप्शन विंडो शो होगी जिसमे 4 आप्शन में से Website का आप्शन चुने.
  • अब अपनी वेबसाइट के url को अगली स्टेप में माउस स्क्रोल करके ‘Tell us about your website’ में दर्ज कीजिये.
  • Skip Queque start पर क्लीक कीजिये (फेसबुक कुछ टिप्स बताता है उन्हें आप skip या पढ़ सकते है.)

Step 4.

  1. अब इमेज अनुसार Redirect होकर Created App के पेज पर चले जायेंगे.
  2. Right साइड में App Review पर क्लीक करे और आपके फेसबुक पेज को Facebook instant articles के लिए Toggle को On करे जिसके बाद आपक Facebook Page Live हो जायेगा.
  3. Confirm पर क्लीक कीजिये.

Step 5.

  • अगली स्टेप में WP डैशबोर्ड में जाये, instant Articles पर click करे.
  • अपनी App id और App secret दर्ज करे. (Facebook App बना रहे browser Redirect हुए पेज में Dashboard पर क्लिक कर वहासे कॉपी करे.)
  • निचे दी गयी फोटो अनुसार Login बटन पर क्लीक कर दीजिये.
Facebook Instant Articles Login
Facebook Instant Articles Login
  • Login के निचे दिए Login Facebook पर क्लिक कर फेसबुक लॉग इन करे.
  • सभी तरह क points के लिए फेसबुक को Allow कर Next-Next करते रहे.
App Connect होने के बाद और कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करे.

अब Articles को Facebook Review के submit करना होता है, पहले कम से कम 10 आर्टिकल्स पब्लिश करने की कंडीशन थी लेकिन अब यह decrease करते हुए 5 हो गयी है.

  • Facebook instant articles Review के लिए browser में जाये, निचे दी गयी इमेज अनुसार Publishing Tools के Tools सेक्शन में क्लिक करे.
Facebook Instant Articles style
Facebook Instant Articles style
  • Default पर क्लिक कीजिये.
  • Logo सेक्शन में 632:132 pixel का logo अपलोड कर दीजिये. (अगर आपके पास logo नहीं है तो आप Canva.com से बनाइये सिर्फ कुछ सेकंड्स पे आप कर लेंगे.)
  • लोगो अपलोड करने के बाद Save करे और Close कर दे.
  • Last Step में अब आपको Fb instant articles Review के लिए submit करने है.
Fb instant articles Review के लिए submit कैसे करे?

Facebook Ads Instant Articles मे कैसे काम करता है यह तो आपने इससे पहले ही समज लिया है But अब आगे पूरा फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल सेटअप होने के बाद उसे review कैसे करे यह समजना होगा.

Step 1.

  • पहले WP Login कर Dashboard में जाये.
  • कमसे कम 5 से 7 आपने अपनी वेबसाइट पर जो आर्टिकल्स पहले से पब्लिश किये है एक एक कर Edit पर क्लिक कर Update पर क्लिक कर दीजिये अब वह आर्टिकल्स अपने आप ही आपके फेसबुक पेज के Facebook Instant Articles RSS feed में चले जायेंगे.
  • इस तरह आपके instant articles facebook review submit के लिए ready हो जायेंगे.

Step 2.

  • अब निचे दी गयी इमेज अनुसार Submit For Review पर click करे.
  • अब 1 से 3 दिन का समय लग सकता है. जब final रिव्यु कन्फर्म हो जाये तब आपके Facebook Instant Articles फुल स्पीड बूस्टर के साथ पब्लिश होने लगेंगे.
Facebook Instant Articles rss feed activation
Facebook Instant Articles rss feed activation
  • ऊपर दिखाई गयी इमेज अनुसार instant articles review 1 से 3 दिन बाद कन्फर्म होने पर Start Publishing Instant Articles पर क्लिक करे.
  • अब Auto Publishing Rss Feed को ON करे.

निचे दिखाई गयी इमेज अनुसार Instant Articles Facebook की तरफ से Approved होने पर ब्लॉग Facebook Instant Articles के लिए Ready हो चुका होगा.

Facebook instant articles approval
Facebook instant articles approval

Congratulations इस तरह आपने Successfully Facebook Instant Articles Setup Complete कर लिया है.

इस तरह से आसानी से हर publisher अपने Facebook Instant Articles setup को कर सकता है. हम आपको Facebook Ads Monetization के लिए Facebook Page Instant Articles मे ads कैसे लगाते है यह जानने के लिए उत्स्पुर्त करेंगे क्योकि आपका अगला लक्ष यही होगा.

जरुर पढ़े- Facebook Ads Setup Kaise Kare- Instant Articles Ads Settings

हमे लगता है Facebook Instant Articles Setup से related सारी जानकारी हमने आपके साथ share कर दी है. फिर भी अगर फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल सेटिंग मे कोई problem आती है तो हमसे जरुरी शेयर करे. अगर आपको कभी भी कोई fb इंस्टेंट articles setting के बारे doubts है तो आप निचे comment box मे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

***