आज हम ezoic kya hai पूरी जानकारी देखने वाले है. कई Publishers ने Personally हमारे Facebook पेज पर और हमारे Live chat मोड से ezoic review 2024 की जानकारी Publish करने की Request की थी.

इसे देखते हुए हम यहा पर एजोइक क्या है और कैसे काम करता है यह जानकारी शेयर करना जरुरी समझते है. न सिर्फ Products Review करना बल्कि Ezoic Setup की जानकारी देना भी जरुरी है.

यदि आप Publisher है तो आपने इसके बारे में जरुर सुना होगा. क्या आपको पता है एजोईक क्या है? अगर पता है तो अधिक जानकारी पाना हर Publishers के लिए फायदेमंद होता है.

ezoic-setup-increase-your-site-revenue
ezoic-setup-increase-your-site-revenue

What Is Ezoic In Hindi?

यदि नहीं पता है तो आपके लिए यह पोस्ट फायदेमंद ही नहीं बल्कि भरोसेमंद भी होगी. Ezoic ad network है जी हा जिस प्रकार से गूगल एडसेंस काम करता है उसी प्रकार से blogger publisher earning करने का यह अच्छा Source है.

Ezoic Best Adsense Alternative हो चूका है इसमे कोई दोहराई नहीं है. आजकल Google Adsense के चोचले भी बढ़ गए है. कभी भी बिना बताये, किसी भी प्रकार के कोई notification दिए गूगल adsense account disable कर दिया जाता है.

ezoic ads network का इस्तेमाल करने के लिए आपक पास पहले से ही एक Active google adsense account होना चाहिए. इसीलिए ध्यान रखिये किसी भी Publisher को अगर ezoic monetization करना है तो adsense approval पाना जरुरी होगा.

इजोइक यह ezoic publisher network है जो Online content create करने वाले Bloggers के लिए पैसे कमाने का जरिया बन जाता है. ezoic earnings के साथ मे site speed accelerator मे Provide करता है जिससे Website fast load होने लग जाती है.

जी हा और यह Cloud flare integration के जरिये और भी आसान हो जाता है. Automate intelligent optimizations के जरिये आपकी गूगल एडसेंस की कमाई दोगुना, तीन गुना तक हो सकती है.

How To Work Ezoic In Hindi.

Ezoic Platform न सिर्फ Bloggers बल्कि Bloggers के लावा Revenue Managers, Independent Publishers, AdSense Publishers और Enterprises के लिए भी काम करता है.

ezoic review maximize your adsense earning
ezoic review maximize your adsense earning

Ezoic sign up करते ही आपको एजोईक approval के लिए Wait करना होगा. Approval मिलने के बाद सिर्फ कुछ Settings करनी होती है जो निचे दि गयी है उसके बाद यह Work करने लगता है.

गूगल एडसेंस क्या है और कैसे काम करता है.

  • Monetization.

इस Tab मे Ad Tester App साइटों को overall ad earnings का test करने के लिए automated multivariate ad position test परीक्षण करने के लिए इजोईक मंच का उपयोग करने में सक्षम बनाता है।

App users अपनी साइट पर ad placeholders सेट कर सकते हैं और ezoic automatically से different combinations पर different users का परीक्षण करेगा यह जानने के लिए कि कौन Visitors के Ads लिए सबसे अच्छा काम करता है।

machine learning technology उस combination की पहचान करेगी जो different ad sizes, locations & densities के परीक्षण के डेटा के आधार पर साइट पर आने वाले प्रत्येक Visitors के लिए सबसे अच्छा काम करता है।

  • Speed.

IMAGE OPTIMIZATION : Auto-serve properly sized, next-gen images के आधार पर वेबसाइट की images को शिग्र गती से Load करने में सहायता करता है.

CSS RENDERING: Only use CSS सिर्फ हर एक visitor के needs पर लोड करता है जिससे unwanted css लोड नहीं होते और page landing speed बढ़ जाती है.

SCRIPT PARSING : इसका मतलब एक बार में सभी के बजाय आवश्यकतानुसार load करेंगा किसी भी scripts को.

LAZY-LOAD IFRAMES : पृष्ठ लोड के बजाय स्क्रॉल पर iframes प्रदर्शित होंगे जिससे speed के साथ पेज खुलेंगे.

इसके बाद और भी अधिक setting ezoic dashboard मे करनी पढ़ती है. जैसे की Video seo, page seo, placeholder setup आदि. video seo means ezoic video ads पर भी Optimization का मौका देता है.

What Is Requirement For Ezoic Approval In Hindi.

जी हा काफी जानकारी share करनी होगी इसके बारे मे पर helpful रहेगा आपके लिए. Ezoic Requirements क्या हैं? वास्तव में एक सामान्य प्रश्न है Because किसी भी monetization Platforms की क्या शर्तें हैं वह follow करनी ही पढ़ती है.

यह पोस्ट उन सभी rules को कवर करेगा जो एज़ोइक के लिए approval पाने के लिए जरुरी है. सिर्फ निचे दिए गए points को पूर्ण करे आपको approval मिल जायेगा.

Website Size.

सबसे पहले तो आपकी वेबसाइट कितनी बड़ी है उसपर नजर डालेंगे Because एकदम नयी site के लिए तुरंत Approval नहीं मिलेगा प्रति माह न्यूनतम 10,000 विज़िट होना जरुरी है.

जितने गूगल AdSense rules है उसके आधार पर ही इसके भी Requirements है. Google analytics के traffic screenshot इसके लिए आपको share करने होंगे.

हालांकि, यदि आपकी साइट में प्रति माह 10k विज़िट नहीं होती हैं तो क्या करे? कोई बात नहीं दूसरी बार आप कुछ महीने मे जब यह Requirement पूरा हो जायेगा तो अप्लाई कर देना .

जब आपके website मे traffic ही नहीं होगा तो विज्ञापन पर click कौन करेगा. इसी लिए publishers को website traffic प्रति माह 10k visits पहले प्राप्त करने ही होंगी.

अन्य ezoic eligibility criteria.

इसमें और भी शर्ते शामिल है जो गूगल एडसेंस या किसी भी monetization platforms के लिए पूरी करनी पढ़ती है. जैसे की कुछ शर्ते निचे दि गयी है.

  • अन्य website से कॉपी किया गया content नहीं होना चाहिए.
  • illegal content जैसे व्यक्ति विशेष आक्रामकता / धमकी भरा कंटेंट या फिर gambling जैसे जानकारी.
  • कीवर्ड स्टफिंग नहीं होनी चाहिए.
  • डायरेक्ट download links जैसे movies जैसे websites मे लिंक दी जाती है नहीं होनी चाहिए.
  • कोई invalid click / इंप्रेशन नहीं होना चाहिए.
  • वयस्क / खतरनाक / अपमानजनक सामग्री का उपयोग नहीं करना.
  • शराब / तंबाकू / स्वास्थ्य संबंधी post वाली वेबसाइट पर approval नहीं मिलेगा.
  • साइट में विश्वसनीय ट्रैफ़िक स्रोत होने चाहिए.
  • साइटों को उपयोगकर्ताओं को अवांछनीय पृष्ठों / साइटों / पॉप-अप या पॉप-अंडर को पुनर्निर्देशित नहीं करना चाहिए.
  • स्वचालित रूप से उत्पन्न सामग्री का उपयोग करने वाली वेबसाइट अमान्य है.

गूगल AdSense cpc कम है तो इस तरह बढ़ाये अपने Cost per click

साइट का कंटेंट कैसा होना चाहिए.

एजोईक Google certified program है इसीलिए यह adsense के साथ ही काम करता है और google partner programs भी इसे मान्यता देते है.

ezoic tool का उपयोग करने वाली सभी साइटें AdSense नीति के अनुरूप होनी चाहिए. यदि आप दुसरे वेबसाइट से कॉपी करते है तो duplicate content वाले दूर रहे unique and relevant content अपनी site पर रखिये.

Approval Language Supported.

इस platforms पर AdSense के द्वारा मान्य सभी भाषा की websites को work करने का मौका मिल जाता है. इसी लिए आप Adsense supported language का ही इस्तेमाल करे.

कौनसी sites को एज़ोईक पर Approval नहीं मिलेगा?

जैसा की आपको बता दे की Ecommerce या Corporates Websites पर इजोइक अप्रूवल नहीं देता इसीलिए फिलाल आप यदि इस niche से काम करते है तो अपना वक्त जाया न करे तो अच्छा है.

हालांकि, यदि आपकी वेब साइट एक ई-कॉमर्स साइट से जुड़ी ब्लॉग है तो पहले गूगल एडसेंस की शर्ते को पूरा करे. भले ही कॉर्पोरेट और ई-कॉमर्स साइटें को manage करते हो आप ezoic site speed accelerator का फायदा मिल सकता अपनी वेबसाइट को फ़ास्ट load करने में.

ezoic-setup-maximize-adsense-earnings
ezoic-setup-maximize-adsense-earnings
एज़ोईक फ्री है या पेड प्रोग्राम है?

जी हा बिलकुल free एजोईक इस्तेमाल करे आपको इसमें किसी तरह का कोई पैसा नहीं लगेगा Sign up करने के लिए. अभी setup करे और बढ़ाये अपनी एडसेंस की कमाई को दुगुना या तिन गुना.

चलिए कुछ basics जानकारी देखते है जो नए publishers को इस program को join करते समय मन मे आते है. लेकिन एक बात का ध्यान रखे इसमें Paid tools भी है जो सिर्फ अच्छी खासी कमाई करने वाले publishers के लिए ही है आप free से शुरू करे.

Ezoic Website optimization, placement और experiments कब शुरू होता है?

जब तक अप्रूवल नहीं मिलेगा तब तक आपको सिर्फ setup करके रखना होता है. account approved होने के बाद ही website optimization, ad placement और ads experiments ezoic integration complete होने के बाद शुरू किया जा सकता है.

एजोईक के अप्रूवल के लिए minimum traffic कितनी होनी चाहिए?

जैसा की हमने ऊपर भी बताया है की प्रति माह यदि आपका 10,000 visitors का traffic google analytics dashboard मे आ जाता है तो आपको आराम से Approval मिल जायेगा यदि आप अन्य criteria follow करते है.

How to use Ezoic for Blogger?

Sorry लेकिन Blogger पर एजोईक फिलहाल approval नहीं देता है क्योकि  DNS Server Setup integration होने की वजह से यह मुमकिन नहीं है.

लेकिन हा यदि आपके पास custom domain है और आप सोचते है की हमें Approval मिल जायेगा तो यह गलत है क्तोयोकि ezoic cloudflare integration और WordPress Plugin Integration के जरिये ही Account Approved करता है जो Blogger पर उपलब्ध ही नहीं है.

अन्य ads sites पर इजोईक के साथ इस्तेमाल कर सकते है?

बिलकुल कर सकते है but इससे आपकी income पर negative impact पढ़ेगा Because ezoic ads को Wrap करके अपने format मे display करता है जिससे आपकी earning मे इजापा होता है.

how to join ezoic sign up
how to join ezoic sign up

मै खुद इसका इस्तेमाल कर रहा हु और कई payments भी पा चूका हु. चलिए देखते है ezoic payment system का म कैसे करता है. यदि आपको registration & सेटअप के लिए सहायता चाहिए तो निचे दिए गए contact form को भरे या फिर live chat से हमसे जुड़े.

Phone
Email
Message

How to Work ezoic payment system After Join.

जिस तरह से गूगल एडसेंस पेमेंट होता है उसी अनुसार एजोईक भी publishers को 2 तरीको से payment send करता है. वह दोनों तरीके निचे दिए गए है जिनके जरिये आप izoic payment अपना बैंक खाते में पा सकते है.

ईज़ोइक पेमेंट आने की तारीख क्या है?

यदि आप फरवरी महीने के 15 तारीख से आपका 1$ प्राप्त करते है और आने वाले 30 फरवरी तक 1000$ तक earn कर लेते है तो यह पेमेंट आपको आने वाले दुसरे महीने में याने की 30 March तक मिलेगा.

कुल मिलाकर आसान भाषा में कहे तो इस महीने की कमाई अगले महीने मे पाए जाती है.

Ezoic payment method कैसी होती है?

इजोइक पेमेंट बैंक खातो मे पाने के लिए आपको Paypal या फिर Payoneer का account बनाना पढ़ेगा. यदि आपके पास पहले से इन दोनों में से कोई एक मौजूद है तो उसका इस्तेमाल कर सकते है.

एक बार इन खातो में आपकी Earning आ जाये तो यह bank local transfer system के जरिये आपके bank खातो में पैसे को भेज देता है. जिसके लिए 2-3 दिन लगते है.

Ezoic support कैसा है और इसमें trust कैसे कर सकते है?

यह सवाल important है because कई ads network ठगी करते है. इसका support काफी अच्छा है आपके लिए एक special assistant दिया जाता है जो आपकी websites पर नजर रखता है की कैसी वह perform कर रही है.

Office hours मे आप live chat, ticket generate करके तुरंत reply प्राप्त कर सकते है इनके support team से. थोडा धैर्य बनाये रखे join करने के कुछ दिन तक मेरी मानिये तो ezoic setup, ad placement, site accelerator पूरा होने पर कम से कम 3 महीने तक इससे जुड़े रहे और बढ़ाये अपनी ezoic review 2024 अनुसार आपकी Google adsense earnings 215% तक.

ezoic-setup-increase-your-site-revenue