बहुत दिनों से हमने Chemicloud Review 2024 लिखने की कोशिश की लेकिन एक महत्वपूर्ण वजह से लिखने में देरी हुयी क्योकि जब हमने इसका इस्तेमाल ही नहीं किया तो बिना Experience के Chemicloud hosting review जारी करना सही नहीं रहता।

Chemicloud review cloud hosting providers

एक समय था जब कुछ गिनी-चुनी ही Web Hosting हुवा करती थी जिनमे Godaddy, Bigrock और Namecheap जैसी कंपनिया अपना अच्छा Business करती थी।

समय बदला और Hostgator और Bluehost ने भी जमकर अपना Business बनाया। इसके बाद Hostinger आया जिसमे Free Hosting देकर कई Customers को लुभाया और अपना Business तेजी से Grow किया।

Chemicloud India Review 2024.

बहुत सी वेब होस्टिंग और भी है जिनके नाम यहाँ पर लेने का कोई फायदा नहीं है क्योकि इसमें सिर्फ हम केमीक्लाउड होस्टिंग पर लिख रहे है।

कोई भी कितना भी अच्छा क्यों न हो उसका कोई न कोई Compititor आ ही जाता है। वही हो रहा है Web Hosting Industries में भी।

पहले आयी HHD Hosting जिनके नाम हमने ऊपर लिए है उनके द्वारा फिर आयी Fastest Cloud SSD Web Hosting जिनमे मुख्य 10 Best Cloud Web Hosting Providers ने बाजी मारी।

इन्ही में से एक शीर्ष क्लाउड होस्टिंग है Chemicloud जिसने बेहद ही कम समय में काफी ज्यादा विस्तार अपने hosting industry के business में किया है।

क्या आपको पता है चेमी क्लाउड महज कुछ वर्षो पहले ही स्थापित किया हुवा है जिसका establishment वर्ष 2016 मात्र है? cloud based Hosting plateform का इस्तेमाल इन्होने किया है।

इससे पहले की हम आगे बढे आपको इनके बारे में पूरा इतिहास पता होना चाहिए क्योकि आप देखंगे की यह Hosting us based है फिर India में Support कैसे मिलता है यह देखना भी जरुरी है।

इसीलिए आज इस Chemicloud review में हमने पूरी जानकारी जैसे Hosting Plans, Cloud Hosting Performance, Web Hosting Prices, Speed, Peformance, Uptime और सबसे Important केमीक्लाउड होस्टिंग के फायदे और नुकसान क्या है यह शामिल की है।


ChemiCloud Hosting Review 2024.

Chemi Cloud एक ऐसी वेब होस्टिंग उपलब्ध करवाने वाली कंपनी है जो कि बहुत ही सस्ते में Shared, Reseller और WordPress web hosting उपलब्ध करवाता है।

इसी के साथ न सिर्फ Reseller, Dedicated बल्कि यह Shared और VPS होस्टिंग भी उपलब्ध करवाता है. पहले जैसा की हमने कहा है इस कंपनी का आरंभ सन 2016 में हुआ था।

इस प्लेटफार्म को बनाने का मुख्य उद्देश्य एक ऐसा प्लेटफार्म बनाना था जो कि Cloud Hosting के लिए सबसे Best Hosting Plans उपलब्ध करवा सके।

Chemi Cloud में काम करने वाले सभी Developers और काम करने वाले Imployees अच्छे-खासे 10 वर्ष से अधिक experience वाले हैं।

तथा 2017 में इन्होंने अपने पहले 100 से ज्यादा Customers पूरे कर लिए थे। इसी के साथ-साथ आज के समय Chemi Cloud के पास में अपने खुद के 7 Data Centers मौजूद है।

एक और जरुरी बात Chemi Cloud खुद अपनी हर होस्टेड वेबसाइट को 99.99% की अपटाइम गारंटी देता है, जो की बहुत ही ज्यादा रोचक भी है।

आज तक Chemi Cloud ने अब तक 50K वेबसाइट को अपने प्लेटफार्म पर होस्ट किया है। इसी के साथ में यह एक बढ़िया Commitment में खरा भी उतरता है जो 100% Uptime Guarantee देती है।

2016 से लेकर के 2024 तक के सफर में उन्होंने अब तक 50,000 से अधिक Website Host करी है वह भी इतने कम समय में यह बेहद बड़ा Achievement है जो की हर किसी के बस की बात नहीं है।


ChemiCloud Plans.

ChemiCloud Hosting Plans में अलग-अलग Types की होस्टिंग शामिल है जिसमे Domain Registration भी किया जा सकता है।

पहले इनके द्वारा Provide किये जाने वाले Types Of Hostings को समजना होगा। अगर आप यह समजते है तो बहुत ही अच्छा है इनके द्वारा 4 types की Hosting उपलब्ध करवायी जाती है जिनके नाम कुछ इस प्रकार से है।

केमी क्लाउड होस्टिंग प्लान.

  • Domain Registration
  • Shared Hosting
  • WordPress Hosting
  • Reseller Hosting
  • Cloud Virtual Private Server Hosting

उपरोक्त सभी वेब होस्टिंग यह Cloud Computing Platforms पर शामिल है और Chemicloud के 7 Data Centers यह India (Mumbai) और दुसरे Asia Visitors के लिए Singapore में, United States के लिए (Dellas, San Francisco, New York) में, United Kingdom के लिए (London), Canada के लिए (Toronto), Australia के लिए (Sydney), Germany के लिए (Frankfurt) में, Romania के लिए (Bucharest) में, और Japan Visitors के लिए Tokyo में स्थित है.


ChemiCloud Shared Hosting Plans.

Chemi Cloud Shared Hosting Plan मात्र $2.99 प्रति माह की दर पर प्राप्त किया जा सकता है तथा इसमें विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलती है।

ध्यान रहे जितना अधिक Tenure होगा उतना अधिक Discount यहापर दिया जाता है। इनका Focus सिर्फ Customers को Long Plans देकर उन्हें Performance देना है इसीलिए उनका यह Decision काबिले तारीफ है।

SNTenureStarterPro TurboLinks
13 Year$2.99$4.49$5.99Get 70% Off
22 Year$3.29$5.79$6.29Get 60% Off
31 Year$3.89$5.39$6.89Get 50% Off
41 Month$12.95$17.95$22.95Get Monthly

सब कुछ आपको मात्र $2.99 प्रतिमाह की दर पर प्राप्त हो सकता है। इसके और भी कई features है जिन्हे आप इस लिंक के द्वारा जान सकते हैं।

Chemicloud review shared hosting

Chemi Cloud Hosting Services में शेयर्ड होस्टिंग के 3 Plans है जो Starter, Pro और Turbo के नाम से बनाये गए है। यदि आपको इन तीनो के बारे में अधिक जानकरी चाहिए तो निचे दिए गए Table को देखे।

ServicesStarterProTurbo
Prices$2.99$4.49$5.99
Website Limit1 Website Hosting,Ulimited Website Hosting,Ulimited Website Hosting,
Storage 40GB Speedy SSD Storage40GB Speedy SSD Storage40GB Speedy SSD Storage
Inodes Limit2,50,0003,50,0005,00,000
Ram1GB2GB3GB
Bandwidth Unlimited Bandwidth,Unlimited Bandwidth,Unlimited Bandwidth,
Free DomainFree Domain RegistrationFree Domain RegistrationFree Domain Registration
Backups30 Days Backup,30 Days Backup,30 Days Backup,
CPU3 Cores CPU3 Cores CPU3 Cores CPU
Transfer SiteFree Website MigrationFree Website MigrationFree Website Migration
CDNFree CloudFlare CDNFree CloudFlare CDNFree CloudFlare CDN
Control PanelPopular cPanel AccessPopular cPanel AccessPopular cPanel Access
EmailsReliable Email ServicesReliable Email ServicesReliable Email Services
SSLFree SSL CertificateFree Let’s Encrypt SSLFree SSL Certificate

ChemiCloud WordPress Hosting Plans.

WordPress में भी Chemi Cloud आपको $2.99 प्रति माह की दर पर WordPress Hosting उपलब्ध करवाता है। जिसमें WordPress Starter Plan में 1-Website Hosting, 20gb का SSD Storage, Free Domain registration, Unlimited Bandwidth, One-click WordPress Install मिलेगा।

Chemicloud review wordpress hosting

अपने Old Website के लिए Free Migration तथा 10 दिनों का backup, Free में SSL सर्टिफिकेट के साथ में मिलता है तथा WordPress Pro और WordPress Turbo इन Plans के बारे में आप नीचे दिए गए अनुसार Features पा सकते हैं।

दूसरा प्लान है WordPress Pro का जो $4.99 प्रति माह की Price पर शुरू होता है। इसमें Unlimited Website Hosting, 30gb SSD Storage, Free Domain मिलेगा, Unlimited Bandwidth, Free SSL, 20 Days Backup और One-click WordPress Install मिलेगा।

अब तीसरा प्लान है WordPress Turbo जो $5.99/mo की Price पर शुरू होता है। इसमें Unlimited Website Upload, 40gb SSD Disk Space, Free में Domain Transfer, Free SSL, Unlimited Bandwidth, 30 Days Backup Option और पूरा पुराणी वेबसाइट के cPanel Website Migration करके मिलेगा।


Chemicloud Reseller Hosting.

Chemi Cloud Reseller Hosting Plans में Kickstart, Grow, Expand और Established यह 4 Plans शामिल किये गए है। इनमे पहला प्लान जो की KickStart के नाम से है जो की $8.99 की शुरुआती कीमत पर Reseller Hosting Service उपलब्ध करवाता है।

इसमें विभिन्न प्रकार के फीचर्स मिलते हैं जैसे कि 60gb का disk space, 30 cPanel Account, 3-TB की Bandwidth, Free Biesta, Unlimited Website Migrations, 30 दिनों का बैकअप तथा Free Virus removal software आदि फीचर मिलते है।

जो भी केमी क्तलाउड की reseller वेब होस्टिंग है उनके भी दो प्रकार है जैसे की Storage Optimize और Accounts Optimize आदि।

Chemicloud review reseller hosting

मतलब जिन्हें Storage ज्यादा चाहिए वह Storage Optimized को Select करेगा और जिन्हें cPanel Accounts ज्यादा चाहिए वह Accounts Optimize प्लान को चुनेगा।

बाकि के Grow, Expand और Established Plans में भी वही Services मिलती है सिर्फ Storage और cPanel Account बढ़ जायेंगे जो ऊपर दिए गए है।

Chemicloud के reseller hosting Plans की अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक का इस्तेमाल करके जानकारी पा सकते हैं यह बहुत आसान है।


Cloud Virtual Private Server Hosting

Chemi Cloud VPS Hosting भी Provide करता है और यह Servers मात्र $39.98 प्रतिमाह की शुरुआती दर पर शुरू होते है और आपको तुरंत Virtual Private Server उपलब्ध करवाता है।

Chemicloud review cloud vps hosting

जिसमें आपको 4-TB का Bandwidth, Free litespeed License, Free SSL सर्टिफिकेट, 99.99 अपटाइम गारंटी, Free cPanel License, Free Migration, तथा Free रिमोट बैकअप, और Dedicated IP Address भी आपको उपलब्ध करवाया जाता है।

VPS PlansCVPS 1CVPS 2CVPS 3CVPS 4
Prices$63.9695.96%$159.96$287.96
Bandwidth 4 TB Bandwidth5 TB Bandwidth6 TB Bandwidth7 TB Bandwidth
Storage 80 GB SSD160 GB SSD240 GB SSD320 GB SSD
Ram4 GB8 GB16 GB323 GB
Backup FacilityAvailableAvailableAvailableAvailable
CPU8 CPU6 CPU4 CPU8 CPU

तथा बाकी के Plan के बारे में आप नीचे दी गई लिंक का इस्तेमाल कर गई जान सकते हैं-


Chemicloud Domain Registration.

यहापर Domain भी मिलते है जिनकी Price दुसरे Popular Domain Registrar से थोड़े ज्यादा है क्योकि यह एक Cloud based web hosting provider है।

यदि .com domain चाहिए तो आपको $13.95, .net के लिए $15.95, .org डोमेन के लिए $15.95 और .in domain के लिए मात्र $7.96 भी चुकाने होंगे।

chemicloud review domain registration

बाकि के Popular domains की Price के लिए आप दिए गए Image को देखे इससे आपको Prices का अंदाजा लग जायेगा। लेकिन रुकिए अभी यह ख़त्म नहीं हुवा है Because twist तो अभी शुरू हुवा है।

आपको chemi cloud भी कोई भी domain free मे उपलब्ध कराएगा यदि आप अपना old domain transfer chemicloud मे करते है और वह भी Lifetime free मे दिया जायेगा।

इसके लिए आप से कुछ भी Charge ज्यादा नहीं माँगा जायेगा जब तक आप इनका Server इस्तेमाल करेंगे domain active रहेगा मुफ्त मे।


ChemiCloud Speed, Performance & Uptime.

यदि Website Loading Speed के बारे में बात करे तो यह Website आपको बहुत ही तेज गति प्रदान करती हैं और आपकी Website का Load Time बहुत ही Fast हो जाता है।

आपकी Website एक Rocket Jet की तरह काम करने लगती है, क्योंकि इसकी स्पीड बहुत ही तेज होती है। Chemicloud speed and server response time, Uptime के लिए पूरी जानकारी निचे दी गयी है।

Server Response Time & Performance.

ChemiCloud Website की performance इसके reliability पर ही निर्भर करती है और यह एक बहुत ही ज्यादा reliable platform है तथा यह बहुत ही ज्यादा Ultra Blazing Fast भी है।

इसके Cloud Hosting यानी कि Virtual Private Server Hosting में यह Litespeed Servers और Memcatched Servers मिलते है।

Chemicloud review speed and server response time

इसके अलावा इसमें सभी Free cPanel Migration भी Free में अपने कस्टमर्स को उपलब्ध करवाया जाता है। क्या आप जानते है chemicloud web hosting speed check करते समय हमने पाया की इनके servers का response टाइम बहुत ही अच्छा मिलता है ।

जैसे की Mumbai के Servers के लिए 2ms से और हमारे Visitors के लिए सबसे दूर Singapore Servers के लिए मात्र 59ms तक जाता है।

Up-time Guarantee.

ChemiCloud Website अपने कस्टमर्स को 99.99% कि अपटाइम गारंटी देती है। जिसका मतलब यह होता है कि आपकी Website कभी भी डाउन नहीं होगी। इसके अलावा आपकी Website 99.99% हर कीमत पर ऑनलाइन रहेगी।

यदि आपको यह झूठ लगे और साबित हो जाये तो आपको 99.99% का commitment अनुसार न मिलनेपर Outage credit भी दिया जाता है जो की किसी और में देखने को नहीं मिलाता है।

Outage Credits.

अगर यह कम होकर मात्र 99.00% uptime भी देखा जाएगा तो भी Compensation के तौर पर आपको Free 1 Month Hosting मिलेगी क्यों है न मजेदार?

Chemicloud review uptime credits

इतना ही नहीं इससे भी बेहतर मिलेगा यदि 99.00% से भी निचे जाए तो उसके भी हर एक 1% कम uptime पर भी + 1 free month Hosting Chemicloud आपको देगा।

इसे कहा जाता है सही में Uptime की Garrantee देना और इसी को कहा जाता है अपने Servers के Response पर भरोसा रखना यह अभी सिर्फ Chemicloud और Fastcomet में ही देखा जाता है।


Chemicloud Pros & Cons.

हर वेब होस्टिंग Providers की तरह ही यहाँ पर भी कुछ chemicloud के फायदे और नुकसान देखने को मिलते है जिन्हें हमने बारीकी से Check किया है और उन्हें यहापर List किया हुवा है।

Pros

  • यह होस्टिंग की इंडस्ट्री में बहुत तेज़ी से लीड करती जा रही है.
  • अब Indian Sever वह भी Mumbai का Data center होने से बहुत ही अच्छा Speed मिलता है भारतीय Websites को भी।
  • ChemiCloud WordPress Hosting को बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध करवाता है।
  • तथा ChemiCloud पिछले 10 सालों से मार्केट में बनी हुई है।
  • यह आपको 99.99% के अपटाइम गारंटी उपलब्ध करवाता है।
  • इसका कस्टमर केयर सपोर्ट बहुत ही ज्यादा प्रोग्रेसिव है, और तुरंत जवाब देता है।
  • यूजर को फ्री में डोमेन की सुविधा लाइफटाइम मिलती है।
  • इसकी परफॉर्मेंस बहुत ही शानदार है और स्पीड लाजवाब है।
  • यदि कोई भी Plan लेने के बाद में आपको Plans पसंद ना आए तो 45 दिनों में आपको आपके पैसे वापस कर दी जाएंगे।
  • Beginners के लिए इस को इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा आसान है।

Cons

  • ChemiCloud को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इसे 3 Years के लिए लेना ही फायदेमंद है वरना कम पर तथा इसका expense और fees थोड़ी ज्यादा है।
  • Limited Storage होने की वजह से सिर्फ 40GB तक Space इस्तेमाल कर सकते है.
  • Shared Hosting तथा Reseller Hosting के लिए इसकी तुलना में Fastcomet Hosting provider यही Service बहुत कम कीमत में अच्छी सुविधाएं देते हैं।

Security & Technology.

Technology और Security के मामले मे तो यह बहुत आगे निकल चूका है क्योकि reliable web hosting के साथ मे हर तरह से secure latest technology का इस्तेमाल करता है

Advanced Firewall की मदत से किसी भी प्रकार के web application attacks को रोकता है तथा brute force attacks को भी रोकने मे सफल होता है

Chemicloud review Security & Others

cloud Infrastructre और Litespeed servers का बखूभी बेहतर इस्तेमाल आपको इसमें देखने को मिलेगाकिसी भी तरह के Hardware failure से भी आपकी website को यह हमेशा Live रखते है जिससे 100% का Uptime देखने को मिलता है

आपकी Website performance को Boost करने के लिए Litespeed catching technology, 100% SSD storage और Multiple PHP Versions आप latest php के साथ देखने को मिलेंगे


Two Factor Authentication.

एक और Extra Layer Security आपके Chemicloud login को secure करने के लिए इसमें देखने को मिलेगा जिसका नाम है Two Factor Authentication इसे Enable करने से आपको OTP को Enter करके Login करने का Feature मिलेगा

हर प्रकार के Daily Website पर होने वाले Attacks को रोकने के लिए यह काफी प्रभावी होता है। इसके अलावा Email Protection के लिए Antispam feature मे इसमें दिया गया है

इसी के साथ आपकी Website को Secure करने के लिए मिलता है Advanced DDo’s Protection जो chemicloud के Global Networks किसी भी अटैक को Fend करते है


Easy To Use Control Panel.

वैसे तो हर shared hosting के लिए कोई भी एक hosting control panel मिलता ही है उसी प्रकार से इसमें भी आपको chemicloud control panel के लिए Free cPanel देता है

Chemicloud review cPanel features

जिससे आपको अपनी Website की सभी Files को Access और Manage करने के लिए Popular Web Hosting Panel मिलता है

एक बात हर होस्टिंग provider cPanel का इस्तेमाल नहीं करता है क्योकि इसका Licence मिलता है जिसकी वजह से वह अपना Own control panel इस्तेमाल करते है जिसमे Hostinger भी शामिल है


ChemiCloud Money Back Policy.

ChemiCloud Refund Policy बेहद Strong है क्योकि यह आपको पुरे 45 Days का Money Back Refund Protection देता है जो भरोसेमंद है।

जिससे यदि कोई भी Customer इनके Service, Speed Performance, Support या फिर किसी अन्य वजह से ही क्यों न हो बिना कोई प्रश्न किये Refund करता है।

आपको HostAramada और Fastcomet की तरह ही Chemi cloud पर भी 45 Days का Full Money Back Refund मिलता है इसलिए चौकिये मत, हिचकिचाए नहीं इस्तेमाल करे नहीं पसंद आये तो Refund के लिए Apply करे।

Chemicloud review Refund Policy & More

ध्यान रहे यदि किसी भी कारणवश एसा करना पढ़े तो पहले सही कारण का पता जरुर लगाये Because जल्द बाजी में किया गया फैसला हमेशा गलत रहता है।

दूसरी बात यह सिर्फ वेब होस्टिंग सर्विस के लिए ही दिया जाने वाला Refund है यदि आपने Domain, Security Addons या फिर SSL Certificate Buy किया है तो उसपर यह लागु नहीं होता है।

इससे भी अच्छा और Strong Money back refund policy आपको inMotion Web Hosting पर देखने को मिलेगा जो पुरे 90 Days का Garanteed Satisfaction का वादा करता है लेकिन Performance में थोडा बहुत ही फर्क है।


Free CDN और Free SSL.

किसी भी Website के Performance को Boost करने के लिए Fastest Servers के साथ Fast CDN और Secure SSL Certificate भी Maindatory होता है

यदि आपने अपना Website chemicloud पर Host किया तो आपको मिलेगा Free cloudflare CDN और उसके साथ मिलता है हर websites के लिए Free Let’s Encrypt SSL Certificate क्यों है न अच्छा सौदा?

Free Website Transfer.

किसी भी website owner के लिए Risky और Time Consuming work होता है Old Server से New Hosting Server पर Website Transfer करना

Chemicloud review Free Website Migration

क्योकि कभी-कभी किसी न किसी वजह से होने वाली गलत Step आपके website को Crash कर सकती है या बर्बाद कर सकती है But रुकिए अभी आपको chemicloud free website transfer करके देगा वह भी पूरा का पूरा cPanel यदि उपलब्ध हो


Chemicloud Backup.

Chemi Cloud Offer करता है Free Backup जो JetBackup 5 Tool के नाम से जाना जाता है जो Plan लेंगे उसके अनुसार आपको यह Free Website Backup का Option मिलता है

याने की यदि Starter Plan Shared Hosting को Buy करते है तो 10 days का Backup, Pro Plan के खरीदने पर यही 20 days Bakcupदिया जाता है

Shared Hosting Turbo Plan Chemicloud से Buy करने पर पुरे 30 days Backup Free में cPanel में ही Outside Cloud Storage में रखा जाएगा जो Chemicloud अपने Storage में रखता है और इसके लिए अपने Storage से कोई Space Adquire नहीं किया जाता

Chemicloud review jetbackup feature

Jetbackup का फायदा यह है की किसी भी समय में अगर आपकी Website में Problem आ जाये तो सिर्फ 1 Click में Files और MySQL Databased को Restore कर सकते है क्यों है ना मजेदार?

जिंदगी में कभी-कभी एसा समय आता ही है जब Website में Problem आ जाता है बहुत सी वेबसाइट होस्टिंग है जो इसके लिए आपसे 1200 से 2000 रुपये तक का Backup charge आपको लगाती है जो बेहद ही Time Cunsuming भी होता है


Chemicloud Support.

इनका Support बेहद ही शानदार और Quick है क्योकि जब आप जब भी इनसे Live chat से Contact करेंगे तो आपको यह Within 2-5 Second में Reply कर देते है जो बेहद ही शानदार है

जब मैंने पहली बार Live chat support लिया तो आप मानेंगे नहीं मुझे उसी क्षण Reply मिला जिसके बाद जब तक मेरा Problem Soul नहीं होता यह Chat close नहीं करते और आपका काम हो जाता है

Chemicloud review customer support

इसी के साथ साथ आप Email से भी Help प्राप्त कर सकते है लेकिन फिलाल इन्होने अपना Call Support बंद रखा है जो जल्द ही शुरू करेंगे

जब चाहो तब कभी आपको 24/7 via Livechat और email से Chemicloud Quick Support प्राप्त होगा जो वाकई काबिले तारीफ है और हर किसी के लिए अच्छा भी है


How To Buy Chemicloud Hosting Plans?

Chemicloud Web Hosting Plan Buy करने के लिए आपको पहले एक Chemicloud hosting login Create करना होगा जो कुछ ही समय में बन जायेगा

ChemiCloud से Web Hosting Buy कैसे करे?

  • सबसे पहले Chemicloud की Website पर जाये.
  • अब दिए गए Homepage पर Starting Link पर क्लिक करे.
  • यह हर बार बदलता रहता है इसीलिए आप “Services” पर क्लिक करे जो Menu में होता है.
  • आपको जो होस्टिंग चाहिए उसपर क्लिक करे उदाहरण के लिए Shared Hosting आदि.
  • आपका Plan Select करने के लिए Choose Your Plan पर क्लिक करे और “Order Now” पर क्लिक करना है.
  • अपना डोमेन Link करने के लिए “Register a new domain” यह नया डोमेन Register करने के लिए और “I already have a domain” यह Existing डोमेन के लिए जो लागु होगा वह Use करना है.
  • Choose Billing Cycle में 36 Months Tenure का चुनाव करे जो अधिक Discount दिलाएगा.
  • Promotion Tab में Coupon Code का इस्तेमाल कर सकते है.
  • Server Location के लिए अपने Website के Visitors जहा से ज्यादा हो उसके नजदीकी Data Center का चुनाव करे.
  • Available Addons में जो नहीं चाहिए वह सभी Remove करे.
  • अब Continue पर Click करे और chemicloud new account Information भरके Payment करे.

ChemiCloud Alternatives:

Chemicloud vs siteground,

Chemicloud vs fastcomet,

Chemicloud vs hostinger,

Chemicloud vs bluehost

ChemiCloud Vs Hostgator

Chemicloud Coupon Code.

chemicloud couponsतो जारी होते रहते है लेकिन सबसे ज्यादा Discount Chemicloud website पर Black Friday और Cyber Monday पर दिए जाते है।

यदि आपको भी क्लाउड होस्टिंग के लिए केमी क्लाउड से 80% का Discount चाहिए तो आपको Chemicloud promo code के लिए इनका इंतजार करना होगा।

chemicloud web hosting sale black friday live
Verified
Staff Pick

Chemicloud 80% Off With Lifetime Domain Free.

केमीक्लाउड के Cloud Shared Hosting और WordPress Web Hosting पर पाए 70% का Discount और Lifetime के लिए Free Domain.
37 People Used
13 Only Left
Rating
5
 
 
 
 
 
On-Going Offer

वैसे इनके हर महीने कुछ न कुछ Offers आते ही रहते है यदि आपको भी इसके Updates चाहिए तो अभी हमारे Latest Updates को Subscribe करे जो रखे आपको सभी वेब होस्टिंग कूपन और ऑफर्स के Promo को लेकर।

अभी 70% का Discount चल रहा है जो बहुत अच्छा है आपको जरुर Buy करना चाहिए लेकिन वह आपको 3 Years का Plan लेने पर ही मिलेगा.

यदि आपको उससे कम वाला प्लान चाहिए तो वह भी ले सकते है फर्क इतना ही होगा की Price बढ़ जाएगी जो आपको Pocket के लिए सही नहीं हो सकता।

ChemiCloud Promo Codes.

एक वक्त था जब हमने इसके लिए बहुत ज्यादा Research किया क्योकि यह तब हमारे लिए भी केमीक्लाउड एक वक्त नया था जो अब हमारा पसंदीदा है।

इसपर हमने बहुत ज्यादा Search इसलिए किया क्योकि हमें तब Cloudways vs Chemicloud यह Decide करना था जो सचमुच घाटे का सौदा नहीं है।


केमीक्लाउड के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल.

अभी भी कुछ सवाल है जिनके जवाब मिलने जरुरी है। पूछता है हर Blogger, Webmaster क्या यह सही है? क्यों करे इसका इस्तेमाल? वह सब कुछ जिसका जवाब आपको, हमें और सभी को होता है।

 

Is ChemiCloud Good Hosting?

WordPress Websites के लिए इससे अच्छा Cloud Based Web Hosting Server ChemiCloud से अच्छा सिर्फ Cloudways और दूसरा Fastcomet है मतलब यह एक बहुत ही अच्छा और Utlra Blazing Fast Web Hosting है।

ChemiCloud को कब found किया गया था?

ChemiCloud को 2016 में found किया गया था तथा आज के समय है पूर्ण रूप से इंडिपेंडेंट Comapany है Hostgator और Bluehost की तरह Endurance International Group (EIG Group) में नहीं है बल्कि एक Autonomous कंपनी है।

Which is the best hosting service?

विश्व की सबसे बेहतरीन Hosting Service CloudWays, Fastcomet, Chemi cloud Service है तथा इसके बाद में HostArmada, Digital Ocean, Inmotion Hosting, Hostgator, Bluehost, Namecheap, Hostinger तथा इसके बाद में GoDaddy और Bigrock है।

Chemicloud में Website Builder Plan मिलता है?

बिलकुल, अब Chemi cloud सभी Beginners जो Non Coding Knowledge वाले होते है उनके लिए Website Builder Plans भी रखता है.

350+ Templates के साथ, बढ़िया Responsive Design बनाने के लिए कई सारे Social Media Tools जैसे Attractive Features और Drag and Drop का इस्तेमाल करके एक Mobile Responsive Website बना सकते है वह भी सिर्फ $2.99 के महीने के Plan में.

क्या मुझे ChemiCloud की Web Hosting खरीदना चाहिए?

कभी भी किसी पर 100% Trust नहीं करना चाहिए यह बिलकुल सही है But सही दिखने के बाद भी उसे इस्तेमाल न करना बेवकूफी कहलाती है.

अपने मन को पूछने से अच्छा है पहले इस्तेमाल करो फिर विश्वास करो क्योकि युही नहीं हमने इतना कुछ chemicloud review में लिखा है.

यह Best है और आपको इसे Test करना ही चाहिए जो आपके लिए पसंद होने में देर नहीं करेगा.

ChemiCloud Developer Option कौनसे है?

इसमें कई Developer Tools आपको देखने को मिल जायेंगे जैसे की PHP, Python, NodeJS, Laravel, Perl और Bash आदि. 

ChemiCloud Affiliate Program क्या है?

Affiliate Program यह किसी भी Digital Product को Promote करने पर दिया जाने वाला Commission है जो Chemicloud के Affiliate Program में भी आपको देखने को मिलेगा.

हर सफल Hosting Plans के Transations पर 45 Days के बाद 1 Sale का $50 दिया जाता है जो एक छोटासा कमीशन होता है.

ChemiCloud Payment Methods कौनसे है?

यदि आपको यहाँ से कोई भी Product को Buy करना है तो Debit Card जिसमे International Transaction Service का Enable होना जरुरी है, किसी भी बैंक का Credit Card या फिर आप PayPal का भी इस्तेमाल कर सकते है.


ChemiCloud Rating Progress.

 

कैसा लगा आपको Chemicloud Review 2024 हमें जरुर बताये आपको Chemicloud Web Hosting Review में क्या अच्छा लगा? आप चाहे कही भी देख लो आपको Chemicloud reviews बहुत अच्छे लगेंगे क्योकि यही सही है।